अवैध बोरिंग पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

भागलपुर: बरसात से पहले शहर के बड़ों नालों की सफाई के प्रस्ताव को सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर दीपक भुवानिया ने बैठक शुरू करते ही पूर्व के बैठक में पारित प्रस्ताव पर अनुपालन शून्य होने पर खेद जताया और कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

भागलपुर: बरसात से पहले शहर के बड़ों नालों की सफाई के प्रस्ताव को सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर दीपक भुवानिया ने बैठक शुरू करते ही पूर्व के बैठक में पारित प्रस्ताव पर अनुपालन शून्य होने पर खेद जताया और कहा कि किसी पारित प्रस्ताव पर अमल हर हाल में होना चाहिए. बैठक में वार्ड में हाथ ठेला जो खराब है उसकी मरम्मत की स्वीकृति दे दी. बैठक में जल कल से संबंधित पाटर्स की खरीद की भी स्वीकृति बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में दे दी.

बोरिंग शुल्क बढ़ा
अब चोरी छिपे व नगर निगम के स्वीकृति के बिना शहर व अपने घरों में बोरिंग कराने वाले लोगों पर नगर निगम 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. सोमवार को सशक्त स्थायी समिति में इस महत्वपूर्ण मामले को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. बोरिंग शुल्क पांच सौ रुपया बढ़ा कर एक हजार रुपया कर देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गयी.

निगम के बेव साइट निर्माण के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए कोटेशन प्राप्त करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गयी. बैठक में लाजपत पार्क मैदान की सुरक्षा के लिए दो चौकीदार दैनिक के आधार पर रखने की स्वीकृति मिली. उक्त मैदान को शादी विवाह व अन्य अवसर पर उपयोग करने के लिए 20 हजार प्रति दिन भुगतान करना होगा. सफाई के लिए पांच सौ रुपये का अलग से भुगतान.

पार्क के सौंदर्यीकरण की योजना बनाने की स्वीकृति दी गयी. जीरो माइल स्टैंड का निविदा निकालने की भी स्वीकृति व कंपनी बाग स्थित तालाब की बंदोबस्ती प्रतिवर्ष करने की स्वीकृति दी गयी. बरारी पुल के नीचे सुलभ शौचालय की सुरक्षा जमा राशि पांच सौ रखने की स्वीकृति भी दी गयी. 51 वार्ड में पुराने सीएफएल सेट को बदल कर नया सेट लगाने के लिए विद्युत सामग्री के क्रय के लिए स्वीकृति दे दी गयी. बैठक में मेयर दीपक भुवानिया, प्रभारी नगर आयुक्त राजीव कुमार सिंह, नगर सचिव दिनेश राम, पार्षद रंजन सिंह,संजय सिन्हा, नसीमउद्दीन, मो अबरार हुसैन, काकुली बनर्जी, उषा देवी, कार्यकारी अभियंता संतोष कुमार झा, जल कल अधीक्षक हरेराम चौधरी सहित सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version