लॉटरी से अनीता दासपुर व सरिता भुलनी की बनीं उपसरपंच
शाहकुंड : हकुंड प्रखंड मुख्यालय के शिल्पी भवन में दासपुर व भुलनी पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच को बीडीओ अमरेश कुमार ने शपथ दिलायी. दासपुर व भुलनी पंचायत में उप सरपंच के पद पर लॉटरी से निर्णय हुआ. दासपुर में अनीता देवी व प्रमोद कुमार झा को छह-छह मत प्राप्त हुआ. लॉटरी […]
शाहकुंड : हकुंड प्रखंड मुख्यालय के शिल्पी भवन में दासपुर व भुलनी पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच को बीडीओ अमरेश कुमार ने शपथ दिलायी. दासपुर व भुलनी पंचायत में उप सरपंच के पद पर लॉटरी से निर्णय हुआ. दासपुर में अनीता देवी व प्रमोद कुमार झा को छह-छह मत प्राप्त हुआ. लॉटरी से अनीता ने जीत दर्ज की. दासपुर में सुमित्रा देवी, भुलनी में शैलजानंद झा ने उपमुखिया पद पर जी दर्ज की. मंगलवार को अंतिम दिन हाजीपुर पंचायत का शपथ ग्रहण होगा.