विनोद व फतेह बने उपमुखिया

पंचायत चुनाव. नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलायी शपथ कहलगांव : वनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण के दौरान सोमवार को रामजानीपुर तथा नन्दलालपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा पंच को प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने शपथ दिलायी. इन पंचायतों में उपमुखिया तथा उपसरपंच का चुनाव कराया गया. गुप्त मतदान में विनोद कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:41 AM

पंचायत चुनाव. नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलायी शपथ

कहलगांव : वनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण के दौरान सोमवार को रामजानीपुर तथा नन्दलालपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा पंच को प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने शपथ दिलायी. इन पंचायतों में उपमुखिया तथा उपसरपंच का चुनाव कराया गया. गुप्त मतदान में विनोद कुमार यादव उपमुखिया और उपसरपंच भिखारी कुमार यादव चुने गये. नंदलालपुर के उपमुखिया फतेह आलम निर्विरोध तथा गुप्त मतदान से रविकांत रजक उपसरपंच चुने गये. मौके पर अंचलाधिकारी राधा मोहन सिंह तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव आज, दो के बीच मुकाबला : शाहकुंड. शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय के शिल्पी भवन में पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. शपथ ग्रहण के बाद एसडीओ कुमार अनुज की उपस्थिति में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव होगा. प्रमुख व उपप्रमुख पद पर दो दावेदारों के बीच कड़ा मुकाबला होगा. प्रमुख पद पर कसबा खेरही पंचायत से पंसस पर हैट्रिक लगाने वाली रीना कुमारी व किशनपुर अमखोरिया पंचायत के पंसस निवास साह के बीच मुकाबला है. संभावनाओं के मुताबिक रीना कुमारी प्रमुख पद में आगे चल रही हैं.
वहीं उप प्रमुख पद पर दावेदारों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है. कई राजनीतिक दिग्गज परदे के पीछे से अपने चहेतों को प्रमुख व उप प्रमुख की कुरसी के फिराक में जुटे हैं. इस मुकाबले व संभावना के बीच प्रमुख, उप प्रमुख के भाग्य का फैसला आज होगा. इस चुनाव को ले प्रखंड में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
संतोष बने सिलहन पंचायत के उपमुखिया : सन्हौला. नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधयों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता ने प्रखंड क्षेत्र के अरार पंचायत और सिलहन खजुरिया पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य को शपथ दिलायी और अपने कर्तव्य और अधिकार का पाठ पढ़ाया. अरार पंचायत से उपेंद्र मंडल उपमुखिया तथा अब्बास अंसारी उप सरपंच के पद पर निर्वाचन हुए तथा सिलहन खजुरिया पंचायत से संतोष भगत उप मुखिया पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा उप सरपंच पद पर ललीता देवी निर्वाचित हुई. इस दौरान अंचलाधिकारी चंद्रभाणु कुमार, अरार पंचायत की मुखिया यमुना देवी तथा सिलहन खजुरिया पंचायत के मुखिया सुभाष भगत सहित वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी सरपंच मौजूद थे.
राहुल, राजीव रंजन व सलीम बने उपमुखिया : पीरपैंती. प्रखंड के रिफातपुर, परसबन्ना व रिफातपुर सिमानपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंचों को निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने शपथ दिलायी. सोमवार को सिल्क प्रशिक्षण भवन में संपन्न इस कार्यक्रम के पश्चात तीनों पंचायत के उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कराया गया. परसबन्ना पंचायत में जितेंद्र कुमार निर्विरोध मुखिया व अनिल कुमार महतो उपसरपंच सर्वसम्मति से चुने गये. रिफातपुर पंचायत में उप सरपंच पद पर पाकिजा खातून निर्विरोध चुनी गयी, जबकि कांटे की टक्कर में राजीव रंजन ने 9-7 से राहुल कुमार पांडे को हरा कर उपमुखिया पद पर कब्जा जमाया. रिफातपुर-सिमानपुर पंचायत में मो सलीम उप मुखिया तथा सहदेव प्रसाद पोद्दार सर्वसम्मति से निर्विरोध उप सरपंच बने.
आज होगा प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव : सन्हौला. सन्हौला प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का निर्वाचन के लिए प्रखंड प्रशासन तैयारी पूरी कर ली है. आज प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख का निर्वाचन होना है. सूत्रों के अनुसार प्रमुख और उप प्रमुख का निर्वाचन के लिए प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य पूर्व से ही अपने-अपने सेटिंग में लगे हैं. प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूिचत जाति अन्य में आरक्षित है. प्रखंड क्षेत्र के सनोखर पंचायत से विरेंद्रर भारती, सिलहन खजुरिया पंचायत से सुषमा देवी और धुआवै पंचायत के गणेश हरिजन पंचायत समिति सदस्य से निर्वाचित हुए हैं. इन्हीं तीनों में से एक प्रमुख बनेंगे. अपने-अपने पक्षों में मतदाताओं को लुभने का कार्य काफी जोर-शोर से चल रहा है. सूत्रों की मानें तो गुप्त रूप से लेन-देन पर अपने-अपने पक्ष में मतों की खरीद-बिक्री हो रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता ने बताया कि नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी, उसके बाद प्रमुख व उप प्रमुख का निर्वाचन होगा.
नारायणपुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव आज : नवगछिया. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख पद का चुनाव होगा. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव के लिए कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को खास निर्देश दिये गये हैं. चुनाव अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में चुनाव कराया जायेगा.
दिन भर दौड़ते रहे वाहन : नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड प्रमुख पद के लिए सोमवार को भावी उम्मीदवार रिंकू यादव की गाड़ी दिन भर दौड़ती रही.
रिंकू यादव का कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत और अपनी सोच को सदस्यों को बताया है, उस हिसाब से लग रहा है कि चुनाव की नौबत नहीं आयेगी. उन्होंने दावा किया कि समिति के सदस्यों ने निर्विरोध चयन का मन बना लिया है. रिंकू यादव के समर्थकों ने कहा कि रिंकू यादव नारायणपुर प्रखंड की पहली महिला प्रमुख बनने जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version