14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ से अधिक लोग पहुंचे विधायक आवास, निर्माण का किया विरोध

विधायक ने कहा, डीएम को लिखेंगे पत्र रोड सेफ्टी कार्यशाला में जुटेंगे देश के ट्रैफिक विशेषज्ञ स्मार्ट सिटी रोड सेफ्टी कार्यशाला में हाइवे, हिट एंड रन आदि पर चर्चा भागलपुर : जीनियरिंग कॉलेज में 26 व 27 जून को भागलपुर समार्ट सिटी के लिए रोड सेफ्टी पर आयोजित होनेवाली कार्यशाला में देश के कई ट्रैफिक […]

विधायक ने कहा, डीएम को लिखेंगे पत्र

रोड सेफ्टी कार्यशाला में जुटेंगे देश के ट्रैफिक विशेषज्ञ
स्मार्ट सिटी रोड सेफ्टी कार्यशाला में हाइवे, हिट एंड रन आदि पर चर्चा
भागलपुर : जीनियरिंग कॉलेज में 26 व 27 जून को भागलपुर समार्ट सिटी के लिए रोड सेफ्टी पर आयोजित होनेवाली कार्यशाला में देश के कई ट्रैफिक विशेषज्ञ जुटेंगे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला में आइआइटी दिल्ली के प्रो गीतम, प्रो नीरज झा, प्रो गिरीश अग्रवाल, प्रो दिनेश मोहन आदि विशेषज्ञ भाग लेंगे. विशेषज्ञों की माने तो बिहार में लोगों को रोड सेफ्टी की जानकारी का अभाव है. इससे संबंधित जानकारी ट्रैफिक पुलिस व आम लोगों को होना जरूरी है. भागलपुर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है. इसमें हाइवे पर ब्रीज कैसा बने, सिटी के अंदर की सड़कें किस तरह की हो और उस पर पर वाहनों का परिचालन कैसे होना चाहिए, ऐसे कई विषयों पर गंभीरता से चर्चा करने की जरूरत है.
बिहार में नहीं ट्रैफिक स्कूल : आइआइटी दिल्ली के प्रो नीरज झा ने बताया कि पूरे बिहार में एक भी ट्रैफिक स्कूल नहीं है. यही कारण है कि यहां के ट्रैफिक पुलिस कर्मी व आम लोगों में रोड सेफ्टी की पूरी जानकारी का अभाव है. यहां ट्रैफिक पोस्ट पर रहनेवाले पुलिस कर्मियों और आम लोगों को ट्रैफिक रूल व रेगुलेशन की जानकारी होना आवश्यक है.
हिट एंड रन पर मिलता है बीमा
हिट एंड रन की घटना होने पर तकरीबन 15-20 हजार का बीमा मिलता है. इसके अलावे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी मिलता है. गांव के लोग यह नहीं जानते हैं कि हिट एंड रन की घटना होने पर वे कहां जायें. कानून में उसकी सहायता के लिए क्या प्रावधान है. ये सारी जानकारी शहर से लेकर गांव तक पहुंचाना जरूरी है.
गलत हाइवे स्ट्रक्चर से होता है हिट एंड एन
अधिकतर हिट एंड रन की घटना हाइवे कंट्रक्शन के गलत डिजाइनिंग की वजह से होती है. किसी शहर के बड़े हाइवे, ब्रीज और छोटी सड़काें के निर्माण के समय ही इस पर ध्यान दिया जाये तो हिट एंड रन की घटना पर रोक लग सकती है.
किन – किन कारणों से होते है रोड हादसे
प्रो श्री झा ने बताया कि इन कारणों से होते हैं रोड हादसे
1. ट्रैफिक इरीगुलेशन
2. गलत ट्रांसपोर्टिंग
3. हाइवे डिजाइनिंग फाल्ट
4. स्पीड कंट्रोल
5. हेड लाइट
6. हेलमेट
7. वाहनों का डेट एंड रेट
8. अल्कोहल का सेवन
9. अनट्रेंड चालक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें