जुलाई में 11 दिन बैंक बंद

भागलपुर : अगले माह जुलाई में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसका मुख्य कारण हड़ताल, माह का प्रथम व चौथा शनिवार, रविवार की छुट्टी व ईद की छुट्टी है. एसबीआइ में सहयोगी बैंकों को मर्ज करने के विरोध में अकेले स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की 12 व 28 जुलाई को हड़ताल रहेगी. ऑल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:49 AM

भागलपुर : अगले माह जुलाई में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसका मुख्य कारण हड़ताल, माह का प्रथम व चौथा शनिवार, रविवार की छुट्टी व ईद की छुट्टी है. एसबीआइ में सहयोगी बैंकों को मर्ज करने के विरोध में अकेले स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की 12 व 28 जुलाई को हड़ताल रहेगी. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के भागलपुर का जिला महासचिव अरविंद रामा ने बताया कि 13 जुलाई को एसबीआइ को छोड़ ऑल इंडिया इंप्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन आह्वान पर एसबीबीजे सहित अन्य सभी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल रहेगी.

29 जुलाई को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर एसबीबीजे सहित अन्य सभी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल रहेगी. इसमें एसबीआइ भी शामिल रहेगा. इसके अलावा दो जुलाई को प्रथम शनिवार और 23 जुलाई को चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेगा. वहीं तीन, 10, 17, 24 व 31 जुलाई को रविवार की छुट्टी है. छह जुलाई को ईद की छुट्टी निर्धारित की गयी है. इस तरह से अलग-अलग दिनों में कुल मिला कर लगभग 11 दिन बैंक बंद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version