धंसा पुल, टूटा भागलपुर व कहलगांव के बीच संपर्क

एनएच 80 पर इंगलिश और लैलख के बीच ब्रिटिश काल में बना लगभग डेढ़ सौ साल पुराना मसाढ़ू पुल कभी ध्वस्त हो सकता है. पुल का ऊपरी हिस्सा रेलिंग की ओर लगभग नौ इंच तक धंस गया है. पुल धंसने से बड़े वाहनों के लिए भागलपुर का कहलगांव से संपर्क टूट गया है. केवल छोटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 7:20 AM
एनएच 80 पर इंगलिश और लैलख के बीच ब्रिटिश काल में बना लगभग डेढ़ सौ साल पुराना मसाढ़ू पुल कभी ध्वस्त हो सकता है. पुल का ऊपरी हिस्सा रेलिंग की ओर लगभग नौ इंच तक धंस गया है. पुल धंसने से बड़े वाहनों के लिए भागलपुर का कहलगांव से संपर्क टूट गया है.
केवल छोटे वाहन बमुश्किल से गुजर रहे हैं. बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए पुल पर अस्थायी तौर पर बांस-बल्ले का बैरियर लगा दिया गया है और पुल पर धंसी जगह को ईंट से घेर दिया गया है. बता दें कि महज 10 दिनों के अंदर एनएच 80 पर सबौर और लैलख के बीच धंसनेवाला यह दूसरा पुल है.
कुछ दिन पूर्व बाबूपुर मोड़ (सबौर) में ब्राह्मण टोला के पास पुलिया धंस गयी थी. एनएच विभाग ने दो दिन पहले धंसे हुए स्थान पर ह्यूम पाइप लगा कर आवागमन सुचारू किया. मगर अब तक पुलिया से होकर भारी वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version