नये परीक्षा नियंत्रक पर नहीं बन पायी सहमति
भागलपुर: टीएमबीयू के नये परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति को लेकर विवि प्रशासन में रस्साकशी जारी है. परीक्षा नियंत्रक कौन बने, इस पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है. सोमवार को कुलपति डॉ केएन वर्मा की अध्यक्षता में विवि के रजिस्ट्रार, प्रतिकुलपति, डीन व सिंडिकेट सदस्यों की बैठक हुई. इसमें नये परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति […]
भागलपुर: टीएमबीयू के नये परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति को लेकर विवि प्रशासन में रस्साकशी जारी है. परीक्षा नियंत्रक कौन बने, इस पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है. सोमवार को कुलपति डॉ केएन वर्मा की अध्यक्षता में विवि के रजिस्ट्रार, प्रतिकुलपति, डीन व सिंडिकेट सदस्यों की बैठक हुई. इसमें नये परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई.
लेकिन परीक्षा नियंत्रक कौन बने, इस पर सहमति नहीं बन पा पायी. चर्चा यह है कि पूर्व तीनों परीक्षा नियंत्रक को नहीं रखा जायेगा. कुलपति श्री वर्मा ने बताया कि साफ छवि वाले लोगों को परीक्षा नियंत्रक बनाया जायेगा. अब तक तीन -चार नाम चर्चा में आये हैं. लेकिन परीक्षा नियंत्रक का मामला विचाराधीन है.
विवि सूत्रों की मानें, तो सबौर कॉलेज के शिक्षक डॉ राजीव रंजन, टीएनबी कॉलेज के शिक्षक डॉ उमा शंकर पंडित का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी कॉलेज के शिक्षक भी परीक्षा नियंत्रक की दौड़ में हैं. सूत्रों के अनुसार तीन परीक्षा नियंत्रक बनाया जा सकते है. ताकि उन्हें अलग-अलग परीक्षा विभाग का काम सौंपा जायेगा. इससे परीक्षा विभाग का काम तेजी से होगा.