10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते अपराध को लेकर चेंबर अधिकारी एसएसपी से मिले

भागलपुर: शहर में बढ़ते अपराध को लेकर इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में एसएसपी मनोज कुमार से मुलाकात की. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि वे खुद पंचायत चुनाव के बाद व्यवसायी प्रतिनिधियों से मिलना चाहते थे, ताकि शहर की हर तरह की व्यवस्था से अवगत […]

भागलपुर: शहर में बढ़ते अपराध को लेकर इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में एसएसपी मनोज कुमार से मुलाकात की. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि वे खुद पंचायत चुनाव के बाद व्यवसायी प्रतिनिधियों से मिलना चाहते थे, ताकि शहर की हर तरह की व्यवस्था से अवगत हो सकें.

शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में कैसे सुधार लाया जाये, कैसे जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जा सके आदि बातों को लेकर विस्तृत चर्चा के लिए एसएसपी कार्यालय में 25 जून की तिथि तय हुई. साथ ही बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए एवं विधि व्यवस्था को लेकर आइजी, डीआइजी और एसएसपी के साथ व्यवसायी प्रतिनिधियों के साथ 28 जून को शाम साढ़े तीन बजे द्वारिकापुरी कॉलोनी में आपसी संवाद कार्यक्रम होगा.

इसमें खासकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व सदस्य होंगे. एसएसपी से मिलने वालों में चेंबर के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, महासचिव अशोक भिवानीवाला, उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू, सचिव संजीव शर्मा लालू, अमरनाथ गोयनका शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें