जिप चुनाव. साह अध्यक्ष, आरती उपाध्यक्ष
भागलपुर :भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर टुनटुन साह ने शिव मंडल को हरा कर तो उपाध्यक्ष के पद पर आरती कुमारी ने अलोक कुमार को हरा कर कब्जा जमाया. बुधवार को डीआरडीए सभागार में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए मतदान हुआ. चुनाव को लेकर सुबह से ही डीआरडीए परिसर के बाहर समर्थकों की […]
सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये थे. नवनिर्वाचित जिप सदस्यों को पहले शपथ दिलायी गयी. इसके बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी आदेश तितरमारे की मौजूदगी में वोटिंग हुआ. पहले जिप अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार मैदान में थे. टुनटुन साह व शिव कुमार मंडल. वोटिंग में टुनटुन साह को 17 मत मिले तो शिव मंडल को 14 मत. टुनटुन ने तीन मत से शिव मंडल को पराजित कर अध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमाया. अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हुआ. उपाध्यक्ष पद के लिए भी दो दावेदार आरती कुमारी व आलोक कुमार मैदान में थे. आरती को 17 मत जबकि आलोक को 14 मत मिले. आरती को तीन मत से विजयी घोषित किया गया. जिलाधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र सौंपा. मतदान खत्म होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जिप सदस्यों के साथ बाहर निकले. जिप अध्यक्ष के चुनाव में तीन वोट से पराजित शिव कुमार मंडल मीडिया से बात किये बिना ही निकल गये.