सन्हौला-जगदीशपुर मार्ग पर बढ़ा दबाव

जगदीशपुर : भागलपुर-कहलगांव के बीच मसाढ़ू पुल टूटने के बाद सन्हौला-जगदीशपुर मार्ग पर बड़े वाहनों का दबाव बढ़ गया है. उधर गोराडीह पुलिस की सख्ती के बाद गोराडीह-भागलपुर सड़क पर गुजरने वाले वाहनों की संख्या में भारी कमी हुई है. लेकिन, सन्हौला मार्ग पर धड़ल्ले से बड़े वाहन गुजर रहे हैं. गुरुवार को इस मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 6:41 AM

जगदीशपुर : भागलपुर-कहलगांव के बीच मसाढ़ू पुल टूटने के बाद सन्हौला-जगदीशपुर मार्ग पर बड़े वाहनों का दबाव बढ़ गया है. उधर गोराडीह पुलिस की सख्ती के बाद गोराडीह-भागलपुर सड़क पर गुजरने वाले वाहनों की संख्या में भारी कमी हुई है. लेकिन, सन्हौला मार्ग पर धड़ल्ले से बड़े वाहन गुजर रहे हैं. गुरुवार को इस मार्ग पर ट्रकों की संख्या इतनी बढ़ गयी कि जगदीशपुर से गंगटी चौक के बीच करीब तीन किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. सन्हौला-जगदीशपुर सड़क का अभी निर्माण कार्य भी चल रहा है. इस कारण दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहा.

एक तरफ ट्रकों की कतार खड़ी होने के कारण सड़क पर बहुत ही कम जगह बचती थी. वह भी कीचड़ से भरी है. इस वजह से छोटे वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी. इस मार्ग पर ट्रक दो तरफ से पहुंच रहे हैं. एक मार्ग सन्हौला से सीधे जगदीशपुर और दूसरा मार्ग धोरैया से नबादा मोड़ व जगदीशपुर होते हुए. बड़े वाहनों का दबाव और बढ़ा तो इस होकर लोगों का चलना भी मुश्किल हो जायेगा. चूंकि यह मार्ग कई थानों की सीमा से होकर गुजरती है, जिनमें भागलपुर और बांका दोनों जिलों के थाना शामिल हैं. इसलिए भी पुलिस प्रशासन ट्रकों को नियंत्रित करने पर ध्यान नहीं दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version