तेजस्वी का भागलपुर दौरा शीघ्र

युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, अब नहीं टलेगा कार्यक्रम डिप्टी सीएम अंग और कोसी क्षेत्र के विकास में खुद ले रहे दिलचस्पी भागलपुर : बिहार की महागंठबंधन सरकार एकदम सही ट्रैक पर चल रही है और भाजपा शासित राज्यों से बेहतर काम भी कर रही है. पूरे राज्य में पुल-पुलिया और सड़कों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 6:44 AM

युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, अब नहीं टलेगा कार्यक्रम

डिप्टी सीएम अंग और कोसी क्षेत्र के विकास में खुद ले रहे दिलचस्पी
भागलपुर : बिहार की महागंठबंधन सरकार एकदम सही ट्रैक पर चल रही है और भाजपा शासित राज्यों से बेहतर काम भी कर रही है. पूरे राज्य में पुल-पुलिया और सड़कों का जाल बिछाने का काम तेजी से चल रहा है. राज्य सरकार इस बार अंग और कोसी क्षेत्र की तरफ विशेष ध्यान दे रही है. राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खुद इस क्षेत्र के विकास पर नजर रख रहे हैं और खुद भागलपुर आकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
साथ ही कई परियोजनाओं का श्रीगणेश भी करेंगे. यह जानकारी युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने गुरुवार को देते हुए बताया कि स्थानीय सांसद बुलो मंडल भी संसदीय दल की यात्रा पूरी कर रविवार को क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. याद रहे कि तेजस्वी यादव का अब तक दो बार भागलपुर का दौरा टल चुका है. अरुण यादव ने बताया कि हमारी सरकार की कथनी और करनी एक है, हम बोलने में नहीं राज्य का विकास करने में यकीन करते हैं. कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा, दूसरे राज्यों के मुकाबले बिहार में अपराधों की संख्या कम है. लेकिन फिर भी राज्य सरकार अपराध शून्य करने की दिशा में काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version