भागलपुर :सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मो शहाबुद्दीन की कमर में दर्द के इलाज को लेकर एम्स भेजे जानेे के प्रस्ताव का पत्र शनिवार को विशेष केंद्रीय कारा के काराधीक्षक को मिल गया. जेल अधीक्षक नीरज झा ने इस आशय की सूचना और सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी, आइजी, डीआइजी और एसएसपी को पत्र भेजा है. जेल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर इन वरीय पदाधिकारियों को पत्र से सूचित कर दिया गया है.
शहाबुद्दीन को किस दिन एम्स भेजा जायेगा, इस पर उन्होंने कहा कि यह मामला संवेदनशील है, इसलिए इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. कमर दर्द से परेशान पूर्व सांसद के सही से इलाज के एम्स भेजे जाने पर पहले भी चर्चा हुई थी, पहले भी पूर्व सांसद का इलाज हो चुका है.