मस्तिष्क संबंधी बीमारी से आता है चक्कर
चक्कर आने की बीमारी पर आइएमए का सेमिनार भागलपुर : डियन मेडिकल एसोसिएशन, भागलपुर की ओर से रविवार को आइएमए हॉल में चक्कर आने की बीमारी पर सेमिनार हुआ. सेमिनार का उद्घाटन पटना से आये न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ आरपी सिंह, सचिव डॉ संजय निराला, डॉ एसपी सिंह, डॉ एके पांडेय, डॉ बीके […]
चक्कर आने की बीमारी पर आइएमए का सेमिनार
भागलपुर : डियन मेडिकल एसोसिएशन, भागलपुर की ओर से रविवार को आइएमए हॉल में चक्कर आने की बीमारी पर सेमिनार हुआ. सेमिनार का उद्घाटन पटना से आये न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ आरपी सिंह, सचिव डॉ संजय निराला, डॉ एसपी सिंह, डॉ एके पांडेय, डॉ बीके जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. डॉ अजय कुमार सिंह ने चक्कर आने की बीमारी के कारण और उपाय बताये. उन्होंने बताया कि मस्तिष्क संबंधी बीमारी के कारण चक्कर आता है.
कान में तकलीफ के कारण चक्कर, आंख में प्रॉब्लम रहने से चक्कर आता है. कभी-कभी छोटे-मोटे कारण जैसे लो ब्लड प्रेशर रहा या सुगर कम होने पर चक्कर आता है. मस्तिष्क में खून रूक जाने के कारण भी चक्कर आता है. मौके पर डॉ अर्चना झा, डॉ सीमा, डॉ संगीता, डॉ बबीता, डॉ अनिल, डॉ एके सिन्हा, डॉ एससी झा, डॉ मणिभूषण, डॉ वीणा सिन्हा, डाॅ अर्पणा मित्रा, डॉ प्रतिमा मोदी, डॉ आरपी जायसवाल, डॉ सीमा सिंह आदि उपस्थित थी.