कूड़े की ढ़ेर से राहगीर को चलना हुअा मुहाल
नाथनगर : खराज राय उच्च विद्यालय व नाथनगर रेलवे स्टेशन के बीच में सालों भर से कूड़ा जमा रहता है. स्थानीय सहित आम लोगों का इस रास्तेे से चलना मुश्किल हो गया है. स्थनीय लोगों ने बताया कि यहां पर हमेशा इसी तरह से कूड़ा जमा रहता है. दो तीन महीनों में कभी-कभार कूड़ा उठाने […]
नाथनगर : खराज राय उच्च विद्यालय व नाथनगर रेलवे स्टेशन के बीच में सालों भर से कूड़ा जमा रहता है. स्थानीय सहित आम लोगों का इस रास्तेे से चलना मुश्किल हो गया है. स्थनीय लोगों ने बताया कि यहां पर हमेशा इसी तरह से कूड़ा जमा रहता है. दो तीन महीनों में कभी-कभार कूड़ा उठाने आता है, पर पूरी तरह से साफ नहीं करता है. वार्ड पांच के पार्षद फकरे आलम को भी कई बार इसकी शिकायत की गयी है. रोजाना इस रास्ते से हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. राहगीरों को काफी दिक्कत होता है.