यहां कभी भी आसमान से टपक सकती है मौत
भागलपुर : गलपुर के सरकारी आॅफिसों में काम करनेवाले अधिकारी-कर्मचारी से लेकर सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले छात्रों की जान जोखिम में है. बरसात के समय वज्रपात या ठनका गिरने से सुरक्षा देने के लिए शहर के कई महत्वपूर्ण भवन, सरकारी कार्यालय व स्कूलों में तड़ित चालक नहीं लगा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan […]
भागलपुर : गलपुर के सरकारी आॅफिसों में काम करनेवाले अधिकारी-कर्मचारी से लेकर सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले छात्रों की जान जोखिम में है. बरसात के समय वज्रपात या ठनका गिरने से सुरक्षा देने के लिए शहर के कई महत्वपूर्ण भवन, सरकारी कार्यालय व स्कूलों में तड़ित चालक नहीं लगा है.
इसको लेकर भागलपुर का जिला प्रशासन का आपदा प्रबंधन विभाग गंभीर नहीं है. बरसात शुरू होते ही जिले में वज्रपात की घटनाएं बढ़ जाती हैं. लेकिन यहां न तो किसी सरकारी बिल्डिंग और न ही सरकारी स्कूल में तड़ित चालक लगाया गया है.
1787 स्कूल हैं असुरक्षित
भागलपुर जिले में में 996 प्राइमरी स्कूल और 791 मिडल स्कूल हैं लेकिन किसी भी स्कूल में तड़ित चालक नहीं लगा है़ इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद का कहना था कि स्कूलों में तड़ित चालक लगाने को लेकर पहले सरकार के पास कोई योजना नहीं थी़ लेकिन साल 2014-15 से यह योजना शुरू की गयी है. इसके अंतगर्त जो नये स्कूल बनाये जा रहे हैं उसमें यह व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले के 1787 स्कूलों में तड़ित चालक लगाने के लिए फिलहाल कोई योजना नहीं है. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही समझी जा सकती है.
निजी भवन और निजी स्कूलों में लगे हैं तड़ित चालक
भागलपुर में वज्रपात को लेकर प्रशासन भले ही लापरवाह हो लेकिन आम लोग इसको लेकर काफी सर्तक हैं.
बड़ी और ऊंची इमारतों में तड़ित चालक लगे हैं. उसी तरह भागलपुर के निजी स्कूलों में भी तड़ित चालक स्कूल प्रबंधन ने लगवाया है.
क्या होता है तड़ित चालक
तड़ित चालक एक धातु का छड़ होता है. इसे भवन की छत पर लगाया जाता है. इसका ऊपरी हिस्सा नुकीला होता है. बरसात के समय वज्रपात से यह भवन की रक्षा करता है.
नहीं है कोई जानकारी
भागलपुर जिले में स्थित किन-किन सरकारी भवन में तड़ित चालक लगा है, इसको लेकर जब जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. जबकि जिला आपदा प्रबंधन विभाग को यह काम है कि वह यह सुनिश्चत करे कि आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए तड़ित चालक लगे. भागलपुर जिले के सीमावर्ती झारखंड में सरकारी इमारतों और सरकारी स्कूलों में तड़ित चालक लगाये गये हैं.