10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकबरनगर के नपं बनने का रास्ता साफ

नगर विकास व आवास विभाग ने बीडीओ से मांगी रिपोर्ट अकबरनगर : लतानगंज प्रखंड के अकबरनगर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में नगर विकास व आवास विभाग द्वारा बीडीओ से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट में नगर पंचायत बनने की अर्हता पूरी करने वाली विवरणी मांगी […]

नगर विकास व आवास विभाग ने बीडीओ से मांगी रिपोर्ट

अकबरनगर : लतानगंज प्रखंड के अकबरनगर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में नगर विकास व आवास विभाग द्वारा बीडीओ से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट में नगर पंचायत बनने की अर्हता पूरी करने वाली विवरणी मांगी गयी है.
नपं में शामिल होने वाले संभावित टोले : अकबरनगर, श्रीरामपुर, रसीदपुर, पूर्वी टोला, आलमगीरपुर, गंगापुर, छिट श्रीरामपुर एवं खेरैहिया पंचायत के कुछ भाग. वर्तमान में अकबरनगर पंचायत के अंतर्गत पांच टोले है.
15 वार्ड, 13628 जनसंख्या का होगा निर्धारण : अकबरनगर को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की प्रक्रिया के तहत वार्डों के निर्धारण व जनसंख्या की रूपरेखा तैयार की जा रही है. नगर पंचायत केलिए 15 वार्डों का निर्धारण किया जा सकता है और जनसंख्या 13 हजार 628 होगी. अकबरनगर पंचायत में वर्त्तमान में मतदाताओं की संख्या 8100 सौ और पंचायत स्तर के 13 वार्ड हैं. बीडीओ ने बताया कि भौगोलिक स्थिति के निर्धारण के लिए लोगों की भी राय ली जा रही है. खास कर गैर कृषि भूमि की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जायेगी.
बदल जायेगा विकास का स्वरूप
नगर पंचायत का दर्जा मिलते ही वर्तमान पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्योँ का स्वरूप भी बदल जायेगा. इसमें शामिल गांवों का विकास शहरी क्षेत्र की तरह होगा. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, नाले का निर्माण बेहतर तरीके से होगा. पंचायत प्रतिनिधि की जगह नगर पंचायत प्रतिनिधि लेंगे.
कहते हैं बीडीओ : बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि रिपोर्ट में अकबरनगर की कुल आबादी, मतदाता, गैर कृषि भूमि, नगर पंचायत में शामिल होने वाले टोलों के नाम व भूमि की विवरणी उपलब्ध करायी जायेगी. नगर पंचायत के भौगोलिक क्षेत्र के निर्धारण के लिए अंचल अमीन को नक्शा बनाने का निर्देश दिया गया है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले साल होने वाले नगर निकाय के चुनाव के साथ ही नगर पंचायत का चुनाव कराने की प्रबल संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें