कच्चा पथ पर अतिक्रमण, कैसे चलेंगे कांवरिये
श्रावणी मेला 22 दिन शेष सुलतानगंज : लतानगंज से धांधी बेलारी के तेघड़ा फॉल तक 18 किलोमीटर की दूरी में कच्चा कांवरिया पथ पर जगह-जगह अतिक्रमण है. 22 दिन बाद कांवरियों का सैलाब इस पथ से देवघर के लिए रवाना होगा. अतिक्रमण के कारण उन्हें भारी परेशानी होगी. सुलतानगंज स्थित ओवरब्रिज के बाद कांवरियों को […]
श्रावणी मेला 22 दिन शेष
सुलतानगंज : लतानगंज से धांधी बेलारी के तेघड़ा फॉल तक 18 किलोमीटर की दूरी में कच्चा कांवरिया पथ पर जगह-जगह अतिक्रमण है. 22 दिन बाद कांवरियों का सैलाब इस पथ से देवघर के लिए रवाना होगा. अतिक्रमण के कारण उन्हें भारी परेशानी होगी.
सुलतानगंज स्थित ओवरब्रिज के बाद कांवरियों को बैठने के लिए बनाये गये ज्यादातर डिवाइडर पूरी तरह से ध्वस्त हो गये हैं. जो बचे हैं, उन पर स्थानीय लोगों ने गोयठा ठोक रखा है. कई स्थानों पर पथ के बीचोंबीच दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है. कठपुलवा के बाद 15 मीटर चौड़ा पथ मात्र 10 मीटर ही बचा है. कच्चा कांवरिया पथ पर ठहराव स्थल के आसपास बड़े-बड़े रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं. प्रशासन ने अब तक पथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं की है. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने पिछले दिनों सुलतानगंज में बताया था कि मेला की तैयारी जल्द ही युद्ध स्तर पर शुरू कर दी जायेगी. सीओ को कांवरिया पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया था.
नहीं होगी कांवरियों को कोई परेशानी : सांसद
सुलतानगंज बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सुलतानगंज में मेला की तैयारी को लेकर बैठक भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी पत्र भेज कर देवघर में मेला को लेकर होने वाली बैठक में आमंत्रित किये जाने की अनुरोध किया है. इससे कांवरियों को होने वाली परेशानी की जानकारी दी जा सकेगी. राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज ने कहा कि सुलतानगंज में होने वाली प्रशासनिक बैठक में जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया जाता है.
29 को डीएम करेंगे श्रावणी मेला तैयारी की समीक्षा
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर 29 जून को दिन के 12 बजे से यात्री शेड धर्मशाला में डीएम समीक्षा बैठक करेंगे. मेला की तैयारी को लेकर यह पहली बैठक होगी. यह जानकारी बीडीओ विशाल आनंद ने दी.