आशुतोष, वली व पंकज चुने गये उपाध्यक्ष
भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ के बाकी पदों के लिए सोमवार को मतगणना दिन के दो बजे से शुरू हुआ. मतगणना के बाद देर शाम उपाध्यक्ष पद के लिए आशुतोष राय, मो अब्दुल वली और रतन कुमार मिश्र पंकज निर्वाचित घोषित किये गये. आशुतोष राय को 840, मो अब्दुल वली को 824 और रतन कुमार मिश्र […]
भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ के बाकी पदों के लिए सोमवार को मतगणना दिन के दो बजे से शुरू हुआ. मतगणना के बाद देर शाम उपाध्यक्ष पद के लिए आशुतोष राय, मो अब्दुल वली और रतन कुमार मिश्र पंकज निर्वाचित घोषित किये गये.
आशुतोष राय को 840, मो अब्दुल वली को 824 और रतन कुमार मिश्र पंकज को 697 मत मिले. सहायक सचिव पद के लिए कांटे की टक्कर में तीन प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. जीत हासिल करनेवालों में अजय कुमार मिश्र को 793, भोला कुमार मंडल को 666 और कमला कोमल को 603 मत मिले.
निगरानी समिति में राम वरण यादव, पंकज कुमार शांडिल्य और हेमकांत झा ने चुनाव जीते. रामवरण यादव को 593, पंकज कुमार शांडिल्य को 431 और हेमकांत झा को 397 मत मिले. अंकेक्षक पद पर अजय कुमार गोस्वामी, अशोक कुमार बनर्जी ने चुनाव जीता. अजय कुमार गोस्वामी को 539, अशोक कुमार बनर्जी को 539 मत मिले. पुस्तकालय समिति के तीन पदों के लिए हुई मतगणना में अंजनी कुमार दास, शंकर जय किशन मंडल और मुरली मनोहर शुक्ला चुनाव जीत गये. अंजनी कुमार दास को 767, शंकर जय किशन मंडल को 682 और मुरली मनोहर शुक्ला को 658 मत मिले.
संयुक्त सचिव के परिणाम की घोषणा नहीं
संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए विलंब से रिजल्ट के कारण परिणाम की घोषणा नहीं हो पाया. वहीं इस पद के एक प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने फिर से मतगणना की मांग की. इसके लिए वह आवेदन देने चुनाव कार्यालय गये. लेकिन निर्वाची पदाधिकारी के नहीं रहने से वह आवेदन नहीं दे पाये. इस बारे में निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त सचिव पद का रिजल्ट लेट से आने के कारण घोषणा नहीं हो पायी है. इस पद पर दो प्रत्याशियों के मतों का अंतर कम है. इसको लेकर एक प्रत्याशी संजय कुमार सिंह पुन: गिनती चाह रहे हैं. इसकी जानकारी दूरभाष पर मिली है. मंगलवार को आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य पद के वोटों की गिनती कल भी होगी.