क्षेत्र के विकास करने का लिया संकल्प

विधायक, जिप अध्यक्ष प्रमुख, मुखिया, पंसस ने ली शपथ सुलतानगंज : प्रखंड के कुमैठा पंचायत के मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह कुमैठा पंचायत के मुखिया रामलाल चौधरी की अध्यक्षता हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय, जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह, प्रखंड प्रमुख अपर्णा देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 6:39 AM

विधायक, जिप अध्यक्ष प्रमुख, मुखिया, पंसस ने ली शपथ

सुलतानगंज : प्रखंड के कुमैठा पंचायत के मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह कुमैठा पंचायत के मुखिया रामलाल चौधरी की अध्यक्षता हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय, जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह, प्रखंड प्रमुख अपर्णा देवी, जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी, अति पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष रतन मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सभी जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र व फूल माला देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में क्षेत्र के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों ने विधायक के साथ विकास करने की शपथ ली. मौके पर संबोधित करते हुए विधायक सुबोध राय ने कहा
कि पंचायत का विकास सामाजिक सद्भाव के साथ करने की जरूरत है. सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आम लोगों तक पहुंचे. बिहार में कानून का राज है. गलत करने वालों के खिलाफ सरकार गंभीर है. किसी भी स्थिति में गलत कार्य बरदाश्त नहीं किये जायेंगे. पंचायत जनप्रतिनिधि नि:स्वार्थ के साथ विकास करे. सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी.

Next Article

Exit mobile version