नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भीमदास टोला के राजकुमार चौधरी की पुत्री रूपा चौधरी(20) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों व परिजनों की सूचना पर पुलिस रूपा के घर पहुंची, तो उस समय तक उसका शव घर के छत से लटक ही रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. दोपहर बाद युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गयी है.
जानकारी मिली है कि रुपा अपने पिता से रविवार को रात को 10 हजार रुपये मांग रही थी जिसे राजकुमार देने से मना कर गया. इसके बाद बाप-बेटी के बीच हुए विवाद के बाद रुपा ने देर रात फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. हालांकि स्थानीय लोगों को रूपा की मौत का यह कारण पच नहीं रहा है. रंगरा पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है. रंगरा सहायक थाना के थानेदार अनि सुचित कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जो सच्चाई है उसे सामने लाया जायेगा.
हत्या के प्रयास मामले में एक धराया