10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 फीसदी तक बढ़ेगा बिजली कंपनी के कामगारों का वेतन

उमश्रमायुक्त की उपस्थिति में फ्रेंचाइजी कंपनी और कामगारों के बीच हुआ समझौता भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी और भागलपुर बिजली श्रमिक संघ के बीच लंबे समय चल रहा विवाद सोमवार को सुलझ गया. उमश्रमायुक्त डा विरेंद्र कुमार की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ. बिजली श्रमिक संघ के महामंत्री आदित्य कुमार ने बताया कि […]

उमश्रमायुक्त की उपस्थिति में फ्रेंचाइजी कंपनी और कामगारों के बीच हुआ समझौता

भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी और भागलपुर बिजली श्रमिक संघ के बीच लंबे समय चल रहा विवाद सोमवार को सुलझ गया. उमश्रमायुक्त डा विरेंद्र कुमार की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ. बिजली श्रमिक संघ के महामंत्री आदित्य कुमार ने बताया कि उपश्रमायुक्त डा कुमार, इंटक के महामंत्री सूर्य नारायण मंडल एवं बिहार बिजली मजदूर यूनियर के अध्यक्ष विनय कुमार दुबे के निर्देशन में तमाम लंबित मांगों को फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रबंधन ने मान लिया.
कामगारों के वेतन में 7.5 से 15 फीसदी तक की वृद्धि होगी. कामगारों को वेतन वृद्धि का लाभ एक अप्रैल 2016 से मिलेगा. प्रत्येक वेतन वृद्धि कामगार को उसके ग्राॅस वेतनमान के अनुसार दी जायेगी. साथ ही बकाया का भुगतान भी तुरंत कर दिया जायेगा. इधर, समझौते के दौरान दोनों पक्षों को निर्देशित किया गया कि अगर कोई पक्ष किसी प्रकार की शांति को भंग करता है, तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी की ओर से अनंत कुमार चौधरी, अंशुमान मिश्रा, भानु शेखर, आउट सोर्स कंपनी के निलेश सावंत, विजय आनंद एवं कामगार पक्ष से अध्यक्ष गुलाम रसूल, प्रवीण कुमार, राजकुमार मंडल, सूनील झा, संतोष चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें