ईद को लेकर सोमवार को सदर अनुमंडलाधिकारी कुमार अनुज के साथ शांति समिित के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि ईद से दो दिन पूर्व से शहर में ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाये.
Advertisement
दो दिन पहले से नहीं चले ट्रक सुझाव. ईद को ले बैठक में शांति समिति ने रखी मांग
ईद को लेकर सोमवार को सदर अनुमंडलाधिकारी कुमार अनुज के साथ शांति समिित के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि ईद से दो दिन पूर्व से शहर में ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाये. भागलपुर : ईद के पर्व को अमन, चैन और शांति से मनाने […]
भागलपुर : ईद के पर्व को अमन, चैन और शांति से मनाने को लेकर सोमवार को एसडीओ सदर कुमार अनुज के भागलपुर कार्यालय में भागलपुर शांति की समिति की बैठक हुई. इसमें शांति समिति के सदस्यों ने एसडीओ को सुझाव दिया कि ईद छह या सात जुलाई को हो सकती है. ऐसे में इसके दो दिन पहले से शहर के मेन एरिया में बड़े वाहनों और ट्रकों की आवाजाही को बंद कर दिया जाये. इसके साथ ही ईद के दौरान शांति और सुरक्षा के लिए सभी मसजिदों के पास और पुलिस बल को तैनात किया जाये. मसजिदों के पास विशेष साफ-सफाई की इंतजाम कराया जाये.
भागलपुर नगर निगम को इसके लिए विशेष निर्देश दिया जाएये. शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से इस बात की भी गुहार लगाई कि शहरभर में रोड और उसके किनारे जितने भी गड्डे हैं उनको भरा जाये और रोड को ठीक किया जाये. खासकर तातारपुर स्थित मुसलिम इंटर कॉलेज के पास जो बड़े-बड़े गड्डे हैं उनकाे जल्द से जल्द ठीक किया जाये. नया बाजार स्थित शिया मसजिद के पास रोड और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये.
शांति समिति ईद मिलन का करेगी आयोजन : शांति समिति 4 से लेकर 6 जुलाई तक शहरभर में ईद मिलन समारोह का आयोजन करेगी. इसमें सभी समुदाय के लाेग शामिल होंगे. इसके साथ ही शांति समिति इफ्तार पार्टी का भी आयोजन करेगी. शांति समिति ने भागलपुर के निवासियों को भी इसमें बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है.
सभी थानों में होगी शांति समिति की बैठक
ईद पर्व शांति और भाईचारे के साथ निबट जाये इसको लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक होगी. एसडीआे के साथ शांति समिति की बैठक के बाद फैसला हुआ. बैठक में प्रकाशचंद्र गुप्ता, महबूब आलम, एजाज अली, डॉ सलाउद्दीन हसन, भवेश यादव, अशोक कुमार यादव, मुम्मन अंसारी, शबाना दाउद, विनय कुमार सिन्हा समेत शांति समित से जुड़े लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement