परबत्ता थाना के खगड़ा गोनरचक की रहने वाली सुनीता उर्फ पिंकी देवी हुई गिरफ्तार

मसाढ़ू पुल : मरम्मत कराने का लिया फैसला, नया भी बनेगा नेशनल हाइवे के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने किया पुल का निरीक्षण कहा, स्पेशल कैटोगिरी की कार्य एजेंसी से करायी जायेगी मरम्मत भागलपुर : मसाढ़ू पुल का सोमवार को एनएच के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर लक्ष्मीनारायण सिंह ने अभियंताओं की टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 6:48 AM

मसाढ़ू पुल : मरम्मत कराने का लिया फैसला, नया भी बनेगा

नेशनल हाइवे के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने किया पुल का निरीक्षण
कहा, स्पेशल कैटोगिरी की कार्य एजेंसी से करायी जायेगी मरम्मत
भागलपुर : मसाढ़ू पुल का सोमवार को एनएच के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर लक्ष्मीनारायण सिंह ने अभियंताओं की टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुल से संबंधित कुछ तकनीकी प्वाइंट नोट किये और अपने अभियंताओं की टीम के साथ इस पर विचार-विमर्श किया. इसके बाद फैसला लिया गया कि मसाढ़ू पुल की मरम्मत करायी जायेगी और नये पुल का भी निर्माण कराया जायेगा. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने बताया कि मसाढ़ू पुल के ठीक बगल में नया पुल तो बनेगा ही, इसे भी मरम्मत कर जल्द चालू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी जो हालत है,
उसे देख कर ही पुल को चालू करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि पुल की मरम्मत साधारण कांट्रैक्टर से नहीं हो सकेगी. इसके लिए स्पेशल कैटोगिरी की कार्य एजेंसी चाहिए, जो केवल रेलवे और पथ निर्माण विभाग के पास है. इसके लिए स्पेशल कैटोगिरी की कार्य एजेंसी से संपर्क किया जायेगा. इसके बाद उनको बुला कर पुल की स्थिति दिखायी जायेगी. उसके बाद ही लागत और मरम्मत कार्य की अवधि स्पष्ट हो सकेगी.
आज चीफ इंजीनियर और क्षेत्रीय पदाधिकारी करेंगे निरीक्षण : नेशनल हाइवे के चीफ इंजीनियर राम अवधेश कुमार एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार मंगलवार को मसाढ़ू पुल का निरीक्षण करेंगे. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने बताया कि घोषपुर पुल का भी निरीक्षण किया जायेगा. जानकारी मिली है कि इस पुल में भी दरार आ गयी है. दोनों अधिकारी सोमवार देर रात भागलपुर पहुंच गये हैं. इधर, दोनों पदाधिकारियों के आने के बाद सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने मसाढ़ू और घोषपुर पुल को लेकर बातचीत की और निरीक्षण की योजना बनायी.

Next Article

Exit mobile version