दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन को कोसा, कहा-समय तो देते
भागलपुर : 45 वर्षों से घंटाघर के सड़क किनारे 315 दुकानदार अलग-अलग दुकान चला रहे हैं. इसके लिए नगर निगम में प्रतिमाह 500 रुपये का रसीद कटाते थे. पुलिस प्रशासन की ओर से आधे घंटे में दुकान खाली करने की मोहलत देना लोकतांत्रिक निर्णय नहीं है. सीधे पुलिस की ओर से दुकानदारों पर हमला करना […]
भागलपुर : 45 वर्षों से घंटाघर के सड़क किनारे 315 दुकानदार अलग-अलग दुकान चला रहे हैं. इसके लिए नगर निगम में प्रतिमाह 500 रुपये का रसीद कटाते थे. पुलिस प्रशासन की ओर से आधे घंटे में दुकान खाली करने की मोहलत देना लोकतांत्रिक निर्णय नहीं है. सीधे पुलिस की ओर से दुकानदारों पर हमला करना मानवता को शर्मसार करना है. उक्त दर्द घंटाघर के फुटपाथी दुकानदारों ने बयां किया.