66 अतिक्रमणकारियों को भेजा गया नोटिस
सुलतानगंज : श्रावणी मेला को लेकर 66 अतिक्रमणकारियों को जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजा गया है. सीओ श्रीधर पांडेय ने बताया कि अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर कार्रवाई किया जायेगा. निरीक्षण कर कच्च कांवरिया पथ से अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. श्रावणी मेला तैयारी की समीक्षा बैठक आज श्रावणी मेला […]
सुलतानगंज : श्रावणी मेला को लेकर 66 अतिक्रमणकारियों को जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजा गया है. सीओ श्रीधर पांडेय ने बताया कि अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर कार्रवाई किया जायेगा. निरीक्षण कर कच्च कांवरिया पथ से अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है.
श्रावणी मेला तैयारी की समीक्षा बैठक आज
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बुधवार को दिन के 12 बजे से स्थानीय यात्री शेड धर्मशाला में डीएम आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में पहली प्रशासनिक बैठक होगी. बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि बैठक में मेला क्षेत्र से जुड़े पंचायत के जनप्रतिनिधि, गण्यमान्य लोगों को भी बैठक में शामिल होने के लिए सूचना दी गयी है.