profilePicture

ध्वस्त पीचिंग को रीस्टोर करने में छूट रहा पसीना

सहौड़ा-मदरौनी में कटाव का हाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 5:12 AM

सहौड़ा-मदरौनी में कटाव का हा

गोपालपुर : सहौड़ा-मदरौनी स्थित कोसी नदी में ध्वस्त हुए बोल्डर पीचिंग कार्य को तीसरे दिन भी पुनर्स्थापित नहीं किया जा सका. जबकि, कोसी नदी के जलस्तर में पिछले दो-तीन दिनों कमी आयी है. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को सहौड़ा, मदरौनी स्थित कैंप कार्यालय में इंजीनियरों को रोड मैप बनाकर चार दिनों के अंदर इसे पुनर्स्थापित करने का निर्देश दिया था. इसके लिए अभियंता प्रमुख ई राजेश कुमार को यहां कैंप करने को कहा था.
दिन भर का काम रात को कोसी में बह जाता है : बताया जाता है कि विभाग द्वारा दिन भर करवाये गये फ्लड फाइटिंग का कार्य देर रात कोसी नदी की धारा में बह जाता है. हालांकि इस्माइलपुर बिंद टोली में कनीय अभियंताओं की तैनाती भी सहौड़ा-मदरौनी में मंगलवार की दोपहर से की गयी है, ताकि फ्लड फाइटिंग का कार्य लगातार चौबीसों घंटे चलता रहे.
अनहोनी की आशंका से डरे हैं ग्रामीण
इधर मदरौनी के ग्रामीण अनहोनी की आशंका से कोसी मैय्या की पूजा अर्चना करने की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल गंगा नदी के जलस्तर में एक फीट कमी होने के कारण इस्माइलपुर-बिंदटोली के स्परों पर पानी का दबाव नहीं है. इससे अभियंताओं को राहत मिली है.
अभियंता प्रमुख ने किया स्पर एक का निरीक्षण
जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख ई राजेश कुमार व मुख्य अभियंता ई सियाराम पासवान ने बुधवार की दोपहर इस्माइलपुर स्थित स्पर संख्या एक का निरीक्षण किया. यहां जल संसाधन मंत्री के विशेष पहल पर स्पर संख्या एक की अपस्ट्रीम में बोलबम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा छह करोड़ की राशि से चार सौ मीटर में जिओ बैग पिचिंग का कार्य कराया गया था. डाउन स्ट्रीम में सिंधुजा कंपनी द्वारा जिओ बैग पिचिंग कार्य लगभग चार करोड़ की राशि से कटाव निरोधी कार्य के तहत कराया गया था. शुरू से ही ग्रामीणों द्वारा घटिया कार्य करने की शिकायत की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version