बिपिन,पिंटू व मुकेश से पूछताछ होने पर सामने आयेगी सच्चाई

भागलपुर : नो एंट्री में पकड़ाये 39 ट्रकों से बरारी पुलिस की अवैध वसूली मामले में कुछ बिंदुओं पर जांच से सच्चाई सामने आ जायेगी. जमशेदपुर के ट्रक मालिक से जिस बिपिन चौधरी के एकाउंट में13 हजार रुपये मंगवाये गये थे उससे थाना के ड्राइवर व बिचौलिये सामने पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आ जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 5:16 AM

भागलपुर : नो एंट्री में पकड़ाये 39 ट्रकों से बरारी पुलिस की अवैध वसूली मामले में कुछ बिंदुओं पर जांच से सच्चाई सामने आ जायेगी. जमशेदपुर के ट्रक मालिक से जिस बिपिन चौधरी के एकाउंट में13 हजार रुपये मंगवाये गये थे उससे थाना के ड्राइवर व बिचौलिये सामने पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आ जायेगी. ट्रक मालिक को बिपिन चौधरी का एकाउंट नंबर थाना के प्राइवेट ड्राइवर पिंटू व बिचौलिये ने उपलब्ध कराये थे.

एनओसी लेने वाले ट्रक मालिकों व चालकों से यह पूछा जा रहा कि उनसे पैसे मांगे गये थे या नहीं. आइओ, ड्राइवर व बिचौलिये पर केस दर्ज होने के बाद से बरारी पुलिस के तेवर ही बदल गये हैं. पैसे नहीं देने पर ट्रक मालिकों को थाना से भगाने वाले अब ट्रक मालिकों से न सिर्फ अच्छे से बात कर रहे बल्कि ट्रक का एनओसी भी जल्दी बनाकर दे रहे. ट्रक मालिकों से गवाही देने के लिए आने को भी कहा जा रहा. ट्रक मालिक और चालक गवाही देने के लिए आने को तैयार हैं. कहलगांव डीएसपी रामानंद काैशल ने तकनीकी रूप से मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version