कंक्रीट के जंगल में भटका मॉनसून

भागलपुर : पर्यावरण के प्रति लोगों की बेरुखी और बेतहाशा उगे कंक्रीट के जंगलों में मॉनसून भटक रहा है. जुलाई आने को है. आलम यह है कि अभी तक मॉनसून की ऐसी बारिश नहीं हुई जिससे लोगों को बरसात के आने का एहसास हो सके. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है लोगों ने बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 5:19 AM

भागलपुर : पर्यावरण के प्रति लोगों की बेरुखी और बेतहाशा उगे कंक्रीट के जंगलों में मॉनसून भटक रहा है. जुलाई आने को है. आलम यह है कि अभी तक मॉनसून की ऐसी बारिश नहीं हुई जिससे लोगों को बरसात के आने का एहसास हो सके. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है लोगों ने बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को तो खड़ा कर लिया लेकिन इन बिल्डिंगों से निकलने वाली उष्मा को अवशोषित करने के लिए पेड़ नहीं लगा सके. इस कारण शहर व घनी आबादी में तापमान बढ़ गये.

इसका असर यह हो रहा है कि शहर में काले-काले बादल तो छा रहे हैं लेकिन पर्याप्त नमी न मिलने के कारण ये बारिश नहीं करा पा रहे हैं. ऐसे में इन बादलों को ठंडी हवाओं की दरकार होने लगी है. जून माह में अब तक करीब 100 एमएम की बारिश ही हुई है जबकि 150 एमएम तक बारिश की संभावना जतायी गयी थी. इस साल अब तक करीब 250 एमएम बारिश हो चुकी है.

गरमी से निजात नहीं : मॉनसून रुठा तो रातें तपने लगी और दिन और भी गरम होने लगा है. बुधवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस था. आर्द्रता 81 प्रतिशत होने से मकानों के दरोदिवारें गरम रही. बुधवार को दिन भर 6.1 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वी हवाएं बही.
अभी पांच दिनों तक गरमी की रहेगी मार : मौसम विभाग के अनुसार, अभी पांच दिन तक आसमान में बादल तो कभी-कभार दिखेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी. रविवार तक लोगों को उमस व गरमी की मार झेलनी पड़ेगी. गुरुवार को आंशिक बारिश होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version