गोराडीह : प्रखंड की मुहरन पंचायत अंतर्गत बड़ी जमीन के क्रीड़ा मैदान में गुरुवार को नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का अयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल व कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने शिरकत की. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये सांसद बूलो मंडल ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपने दायित्व को समझें और जनता की समस्याओं का हरसंभव निदान करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत चुने गये जन प्रतिनिधि जनता की छोटी से छोटी समस्याओं का निदान अपने सार्थक प्रयास कर सकते हैं. विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा.
उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या ग्रामीण स्तर की न्याय पालिका की है जिसका विकास संसाधन के आभाव में अवरुद्ध है. कार्यक्रम से पूर्व आगंतुक अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया गया. मौके पर बीडीओ रेणू रानी गुप्ता, राजद जिलाध्यक्ष डा. तिरुपति नाथ उप प्रमुख पिंकी देवी, मुखिया विजय मंडल, कैलाश मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मो. उज्जाद आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. हसीब आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य व पंच सदस्य उपस्थित थे.