दिखायी सफेदी की चमकार, एक लाख के गहने पर किया हाथ साफ

कहलगांव:शहर के पुराना बाजार चौक निवासी विष्णु खेतान की पत्नी से दो स्मार्ट ठगों ने लगभग एक लाख रुपये का सोने का गहना उड़ा लिया. दोनों ठगों ने खुद को उजाला कंपनी का कर्मचारी बताते हुए महिला को सफेदी की चमकार जुमले का झांसा दिया और मात्र पंद्रह मिनट में ही उनके गहने पर हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 7:52 AM

कहलगांव:शहर के पुराना बाजार चौक निवासी विष्णु खेतान की पत्नी से दो स्मार्ट ठगों ने लगभग एक लाख रुपये का सोने का गहना उड़ा लिया. दोनों ठगों ने खुद को उजाला कंपनी का कर्मचारी बताते हुए महिला को सफेदी की चमकार जुमले का झांसा दिया और मात्र पंद्रह मिनट में ही उनके गहने पर हाथ साफ कर लिया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे दोनों ठग बाइक से विष्णु खेतान के घर के पास आये. दोनों ने विष्णु खेतान के घर का दरवाजा खटखटाया. विष्णु खेतान की पत्नी ने दरवाजा खोला. दोनों ठगों ने अपना परिचय देते हुए कहा कि हमलोग उजाला कंपनी के कर्मचारी हैं. गंदे से गंदा घरेलू बरतन सफाई कंपनी के पाउडर से हो जाती है. कहें तो आपके सामने गंदे बरतन को चमका सकता हूं.

इसके बाद दाेनों ठगों ने उनके कई बरतन चकाचक कर दिखाये. सफेदी की इस चमकार से प्रभावित विष्णु खेतान की पत्नी से ठग ने कहा कि आपके गंदे गहनों को भी साफ कर सकता हूं. उनके झांसे में आ कर महिला ने सवा-सवा तोले की सोने की दो चेन तथा आधा तोला की एक अंगूठी साफ करने को दी. ठग ने गहनों की सफाई करने के बाद एक पीतल के बरतन में ढंक कर उसे घर के गैस चूल्हे में गर्म करने को कहा. महिला उसे गर्म करने किचन में गयी और इधर दोनों ठग फरार हो गये. थोड़ी देर बाद जब दोनों ठग लौट कर नहीं आये तो महिला को शंका हुई. उन्होंने गर्म हो रहे बरतन को देखा तो उसमें सोने के गहने थे ही नहीं. ठग ने जहां बाइक लगायी थी, वहां पर एक निजी मकान में दो सीसी टीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें दोनों ठगों का हुलिया स्पष्ट दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version