72 में 32 घंटे ही शहर को बिजली
भागलपुर:पिछले तीन दिनों से शहर में गंभीर बिजली संकट है. इसका निदान तीसरे दिन शुक्रवार को भी नहीं हो सका. तीन दिनों में लगभग 40 घंटे की बिजली कटौती हुई. बुधवार को 12 घंटे, गुरुवार को 16 घंटे और तीसरे दिन शुक्रवार को 12 घंटे बिजली कटी. आपूर्ति की स्थिति यह रही कि लोगों को […]
भागलपुर:पिछले तीन दिनों से शहर में गंभीर बिजली संकट है. इसका निदान तीसरे दिन शुक्रवार को भी नहीं हो सका. तीन दिनों में लगभग 40 घंटे की बिजली कटौती हुई. बुधवार को 12 घंटे, गुरुवार को 16 घंटे और तीसरे दिन शुक्रवार को 12 घंटे बिजली कटी.
आपूर्ति की स्थिति यह रही कि लोगों को 32 घंटे भी निर्बाध रूप से आपूर्ति नहीं मिली, बल्कि कट-कट कर बिजली मिली. इस वजह से बिजली रहने का उपभोक्ताओं को अपेक्षित लाभ नहीं मिला. हर वर्ग के लोगों को परेशानी हुई. उद्योग-धंधे प्रभावित हुए. दुकानदारी में भी दिक्कत आयी. शहर को जलसंकट से भी जूझना पड़ा.