बिजली सुधार नहीं होने पर आंदोलन तो होगा ही

भागलपुर : बिजली की खराब स्थिति को लेकर विधायक अजीत शर्मा अपने बयान को लेकर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि बिजली की खराब स्थिति पर उन्होंने जो कहा है कि उसी के अनुसार काम करेंगे. विधायक ने कहा कि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो 48 घंटे बाद जनता के साथ मिल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 8:35 AM

भागलपुर : बिजली की खराब स्थिति को लेकर विधायक अजीत शर्मा अपने बयान को लेकर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि बिजली की खराब स्थिति पर उन्होंने जो कहा है कि उसी के अनुसार काम करेंगे. विधायक ने कहा कि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो 48 घंटे बाद जनता के साथ मिल कर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे. वहीं बिजली की खराब स्थिति को लेकर जब सांसद से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि अभी वो दिल्ली में हैं.

बिजली की समस्या को लेकर सूबे के बिजली मंत्री से बात करेंगे. उन्होंने भी माना कि बिजली कंपनी सही तरीके से शहरवासियाें को बिजली मुहैया नहीं करा पा रही है. बिजली के मुद्दे पर जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने कहा कि वह सरकार के अंग हैं. बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार और डीएम को पत्र लिखा गया है.

कंपनी को पांच जगहों पर 10 एमबीए का ट्रांसफारमर लगाना था,लेकिन अभी तक एक भी नहीं लगाया गया है. उन्होंने कि पार्टी आंदोलन नहीं करती है,लेकिन सुधार के दिशा में ठोस प्रयास करेगी. भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि बिजली की खराब स्थिति को लेकर प्रशासन से बात की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version