अनिल शाह एवं रानी शाह के जादू ने दर्शकों को किया रोमांचित
टाउन हॉल में जादुई कला का प्रदर्शन करते अनिल शाह सैंडिस के चारों तरफ नो होर्डिंग जोन भागलपुर : शहर का एक मात्र पार्क सैंडिस के चारों तरफ नो होर्डिंग जोन विकसित किया जायेगा. इसके लिए सदर अनुमंडल ने नगर निगम को प्रस्ताव भेजेगा. प्रस्ताव में सैंडिस के चारों तरफ हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य और […]
टाउन हॉल में जादुई कला का प्रदर्शन करते अनिल शाह
सैंडिस के चारों तरफ नो होर्डिंग जोन
भागलपुर : शहर का एक मात्र पार्क सैंडिस के चारों तरफ नो होर्डिंग जोन विकसित किया जायेगा. इसके लिए सदर अनुमंडल ने नगर निगम को प्रस्ताव भेजेगा. प्रस्ताव में सैंडिस के चारों तरफ हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य और लगे पेड़ की सुंदरता को निखारने का उल्लेख होगा. होर्डिंग के कारण सैंडिस भी एक तरह से ढक जाता है. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि सैंडिस के चारों तरफ हरियाली के लिए पौधरोपण किया जायेगा.
इसके बाहरी दीवार को भी आकर्षक बनायेंगे. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यह महसूस हुआ कि होर्डिंग के नीचे दुकानदारी होने लगती है. जिसके देखते-देखते वहां पर अवैध बाजार विकसित हो जाता है. होर्डिंग नहीं होने से अवैध बाजार भी नहीं लगेगा. नो होर्डिंग जोन हो जाने पर वहां पर कोई होर्डिंग नहीं लगने दिया जायेगा.
जिला परिषद कार्यालय के पीछे बाजार लगाने की प्लानिंग : भागलपुर. बाजार समिति में कृषि उत्पादों को बेचने के लिए प्रशासन ने रेहड़ी वालों को जगह दिया गया. बाजार समिति के अलावा जिला परिषद कार्यालय के पीछे के खाली जगह को भी बाजार बनाने की प्लानिंग चल रही है.