राशन कार्ड सत्यापन पर फिर से नयी टाइम लाइन

नयी टाइम लाइन में विभाग ने दो नये काम को जोड़ा भागलपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत फर्जी राशन कार्ड धारकों को पकड़ने व उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान फेल हो गया. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन कार्ड सत्यापन पर फिर से नयी टाइम लाइन जारी किया है. पुराने टाइम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 3:51 AM

नयी टाइम लाइन में विभाग ने दो नये काम को जोड़ा

भागलपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत फर्जी राशन कार्ड धारकों को पकड़ने व उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान फेल हो गया. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन कार्ड सत्यापन पर फिर से नयी टाइम लाइन जारी किया है. पुराने टाइम लाइन पर काम नहीं होने से दोबारा निर्देश जारी हुआ है. नयी टाइम लाइन में विभाग ने दो नये काम जोड़े हैं.
यह जुड़े नये काम. जन वितरण प्रणाली की दुकान का ई-पीडीएस पोर्टल पर अपलोड करने का काम 18 से 29 जून तक कर लेना था.
फर्जी कार्ड धारक की मौज. राशन कार्ड के सत्यापन नहीं होने से फर्जी कार्ड वालों की मौज है. शहरी क्षेत्र में ऐसे राशन कार्ड भी है, जिनके लाभुक स्थानीय तौर पर नहीं रहते हैं, फिर भी उसका राशन आवंटित हो रहा है. कार्ड सत्यापन की कार्रवाई होने पर कई हजार राशन कार्ड रद्द हो जायेंगे.
कार्य का नाम व उसका पुराना व नया समय-सीमा
अयोग्य और डुप्लीकेट लाभुक काे हटा कर नया डाटा बेस तैयार करना : इसके लिए विभाग ने 22 फरवरी से चार मार्च तक का समय निर्धारित किया था. नया समय 22 से 29 जून तक का था.
विभाग को अयोग्य और डुप्लीकेट लाभुक के राशन कार्ड को रद्द करते हुए विभाग को सूची भेजना: यह काम पांच से 21 मार्च तक पूरा कर लेना था, जो 29 जून से 31 अगस्त तक करना होगा.
राशन कार्ड का बैंक और आधार नंबर से जोड़ने की कार्रवाई : यह कार्रवाई 10 मार्च से नौ अप्रैल तक करना था, जो 29 जून से 29 जुलाई तक करना है.

Next Article

Exit mobile version