चार साल से ड्राइवर का इंतजार में वाटर कैनन वाहन
भागलपुर : शहर में दंगा,बवाल, या आगजनी की घटना में कभी इस वाहन की मदद से चंद मिनटों में कंट्रोल किया जा सकता है. पूरे भागलपुर में यह इकलौता वाहन था जिसका उपयोग पुलिस करती थी़ इसका नाम वाटर कैनन वाहन है़ नीले रंग के इस वाहन का खौफ इतना होता है कि दूर से […]
भागलपुर : शहर में दंगा,बवाल, या आगजनी की घटना में कभी इस वाहन की मदद से चंद मिनटों में कंट्रोल किया जा सकता है. पूरे भागलपुर में यह इकलौता वाहन था जिसका उपयोग पुलिस करती थी़ इसका नाम वाटर कैनन वाहन है़ नीले रंग के इस वाहन का खौफ इतना होता है कि दूर से देख कर दंगाई भागने लगते हैं. पिछले चार साल से यह वाहन भागलपुर पुलिस लाइन में खराब हो रहा है. ऐसा इसलिए है कि इस वाहन को चलाने के लिए जो ड्राइवर चाहिए वह पुलिस विभाग के पास नहीं है. आजकल भागलपुर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान सदर एडीओ के नेतृत्व में चल रहा है. ऐसे में प्रशासन इस वाहन की कमी को महसूस कर रहा है.
उपद्रवियों की पहचान भी करता था यह वाहन. वाटर कैनन वाहन का इस्तेमाल पूरे देश की पुलिस करती है. वाहन में 5500 लीटर का वाटर टैंक है, जिसका इस्तेमाल अनियंत्रित हो रहे प्रदर्शकारियों पर तेज पानी बौछार कर उन्हें नियंत्रण में किया जाता है. वाहन में 250 लीटर का एक डाई टैंक भी है. इसमें एक विशेष प्रकार के रंग की बौछार करके उपद्रवियों की पहचान की जाती है. इसके साथ ही इस वाहन में एक 80 से लेकर 100 लीटर की क्षमता का एक फोम टैंक होता है. दरअसल यह एक प्रकार का केमिकल होता है जिसका इस्तेमाल आग को बुझाने में किया जाता है. इतना सब होने के बाद भी यह वाहन अब कबाड़ होने होने के लिए छोड़ दिया गया है.
20 लाख का यह वाहन. पुलिस फोर्स के लिए महत्वपूर्ण इस वाहन की कीमत लगभग 20 लाख है. आज के समय में अगर इस वाहन को नया खरीदा जाये तो इसकी कीमत 40 लाख रुपये है. ऐसे में इस वाहन को एक ड्राइवर के अभाव में ऐसे ही छाेड़ दिया गया है.