11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, आइओ सस्पेंड

ट्रकों से पुिलस की अवैध वसूली मामले में प्रभात खबर के खुलासे पर बड़ी कार्रवाई ड्राइवर व बिचौलिये को भेजा गया जेल भागलपुर : ट्रक मालिकों और चालकों से अवैध वसूली के मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए बरारी थाना प्रभारी केके अकेला को लाइन हाजिर कर दिया है. केस के […]

ट्रकों से पुिलस की अवैध वसूली मामले में प्रभात खबर के खुलासे पर बड़ी कार्रवाई

ड्राइवर व बिचौलिये
को भेजा गया जेल
भागलपुर : ट्रक मालिकों और चालकों से अवैध वसूली के मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए बरारी थाना प्रभारी केके अकेला को लाइन हाजिर कर दिया है. केस के आइओ विजय कुमार सिन्हा को सस्पेंड कर थाना के प्राइवेट ड्राइवर पिंटू और बिचौलिये मुकेश को जेल भेज दिया गया है. कहलगांव डीएसपी रामानंद कौशल मामले की जांच कर रहे हैं. Â बाकी पेज 15 पर
बरारी थानाध्यक्ष लाइन..
.
एसएसपी ने बताया कि इस मामले की जांच निष्पक्षता से हो इसके लिए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है, जांच के दौरान वसूली मामले में थानाध्यक्ष की संलिप्तता पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात एसएसपी ने कही. प्रभात खबर में 26 जून को ट्रक मालिकों और चालकों से बरारी पुलिस द्वारा अवैध वसूली का खुलासा किया गया था. 27 जून को एसएसपी के आदेश पर थाना के ड्राइवर, केस के आइओ और बिचौलिये पर केस दर्ज किया गया था. फिलहाल बरारी थाना की जिम्मेवारी एसआइ प्रमोेद कुमार को सौंपी गयी है.
भागलपुर एसएसपी का आश्वासन : िकसी भी हालत में दोिषयों को बख्शा नहीं जायेगा
कहलगांव डीएसपी कर रहे जांच, 26 जून की है घटना
27 जून को थाना के प्राइवेट ड्राइवर, बिचौलिये और आइओ पर केस दर्ज किया गया था
एसआइ प्रमोद कुमार को फिलहाल
बरारी थाना
की जिम्मेवारी सौंपी गयी
ट्रक मालिकों और चालकों से एनओसी देने के नाम पर अवैध वसूली मामले में बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला को लाइन हाजिर कर दिया गया है ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके. जांच में उनकी संलिप्तता सामने आने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. केस के आइओ को सस्पेंड कर दिया गया है. थाना के प्राइवेट ड्राइवर और बिचौलिये को जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
22 जून की देर रात विक्रमशिला पुल के पहुंच पथ के पास नो इंट्री में 39 ट्रकों को पकड़ा गया था और चालकों पर केस दर्ज किया गया था. ट्रक चालकों के कोर्ट से बेल लेने के बावजूद ट्रक के कागजात के सत्यापन और एनओसी देने के नाम पर बरारी पुलिस प्रत्येक ट्रक मालिक से 10 से 15 हजार रुपये तक की अवैध वसूली कर रही थी.
ट्रक मालिकों से वसूली में बरारी थाना के एक वाहन चालक और एक बिचौलिये की मुख्य भूमिका थी. ट्रक मालिक किशोर, भरत सिंह और सुरेंद्र सिंह ने प्रभात खबर को बताया था कि चालकों के कोर्ट से बेल लेने के बाद जब वे वाहनों के एनओसी के लिए थाना गये तो ड्राइवर और उस बिचौलिये ने प्रत्येक ट्रक से 15-15 हजार रुपये की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें