डेढ़ लाख के जाली नोट के साथ चार गिरफ्तार
भागलपुर: भागलपुर पुलिस ने जाली नोट के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस सिलसिले में मंगलवार की तड़के डेढ़ लाख के जाली नोट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एलआइसी का एजेंट भी शामिल है. जाली नोट का यह कारोबार पश्चिम बंगाल के मालदा से जुड़ा है. पुलिस को इस […]
भागलपुर: भागलपुर पुलिस ने जाली नोट के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस सिलसिले में मंगलवार की तड़के डेढ़ लाख के जाली नोट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एलआइसी का एजेंट भी शामिल है.
जाली नोट का यह कारोबार पश्चिम बंगाल के मालदा से जुड़ा है. पुलिस को इस गोरखधंधे के किंगपिन विक्रम उर्फ सुबोध की तलाश है. जाली नोटों की डिलिवरी के दौरान पुलिस ने धंधेबाजों को आइ-ट्वेंटी गाड़ी के साथ घोघा गोल सड़क चौक पर धर दबोचा.
एलआइसी एजेंट भी कारोबार में शामिल : गुप्त सूचना पर जब घोघा थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने उक्त गाड़ी की जांच की, तो लिफाफा भरा डेढ़ लाख का जाली नोट मिला. पुलिस ने वाहन पर सवार एलआइसी एजेंट अमित कुमार व छात्र अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने जीरो माइल चौक से गूलो मंडल व मिरजानहाट से अशोक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया.
घोघा का राजेश खपाता है नोटों को : अमित व अभय नोटों की डिलिवरी के लिए घोघा जा रहे थे. घोघा में किसी राजेश को उक्त जाली नोट देना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. यह जाली नोट अशोक ने ही अमित और अभय को दिया था. पुलिस घोघा के राजेश की भी तलाश कर रही है, जो इन जाली नोटों को बाजार में खपाता है. सारे जाली नोट एक-एक हजार के हैं. धंधेबाजों से पूछताछ के आधार पर भागलपुर की टीम मालदा, कोलकाता, दूसरी टीम बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक जाली नोटों का यह कारोबार बंगाल के साथ-साथ नेपाल से भी जुड़ा हुआ है.