छोटू के गिरोह ने ही दिया था तीन लूटकांड की घटनाओं को अंजाम

लूटकांड में संलिप्त अपराधी लतरा निवासी रिंकू यादव गिरफ्तार नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने ललन हत्याकांड के साथ नवगछिया और परवत्ता थाना क्षेत्र में हुई तीन लूट की घटनाओं का भी खुलासा कर लेने दावा किया है. पुलिस ने छोटू गिरोह के ही शातिर अपराधी लत्तरा निवासी रिंकू यादव को गिरफ्तार किया है. कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 6:26 AM

लूटकांड में संलिप्त अपराधी लतरा निवासी रिंकू यादव गिरफ्तार

नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने ललन हत्याकांड के साथ नवगछिया और परवत्ता थाना क्षेत्र में हुई तीन लूट की घटनाओं का भी खुलासा कर लेने दावा किया है. पुलिस ने छोटू गिरोह के ही शातिर अपराधी लत्तरा निवासी रिंकू यादव को गिरफ्तार किया है. कहा गया है कि छोटू गिरोह ने ही विक्रमशिला सेतु पथ पर ट्रक चालकों से किये गये लाखों रुपये की लूट, पकरा पशु हाट में व्यवसायियों से की गयी लूट और परवत्ता थाना क्षेत्र के एक लूट कांड को अंजाम दिया था.
लूट कांड में गोपालपुर के लतरा के पवन यादव का भी नाम सामने आ रहा है, जिसे पुलिस ने ललन हत्याकांड में मामले में भी गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों में नवगछिया थाना के पकरा निवासी सिंटू सिंह, तेतरी का राहुल राय हैं. राहुल को पुलिस चार दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस कह रही है कि तीनों लूट कांडों में 15 से अधिक शातिर अपराधी शामिल हैं.
एयरगन से लूट की घटना को अंजाम देते थे अपराधी : छूटू गिरोह ने विक्रमशिला सेतु व आसपास के इलाकों में लूट के लिए नया तरीका विकसित किया था. इस गिरोह के सदस्य रात में एयरगन ले कर लूट की घटना को अंजाम देने निकलते थे.
ट्रक चालकों व आम लोगों के एयरगन सटा कर भयभीत किया जाता था और उनसे लूटपाट की जाती थी. लुटेरे अपने पास चाकू भी रखते थे.
ऐसे हुआ खुलासा : विक्रमशिला सेतु पथ पर ट्रक चालकों के साथ हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने तहकीकात की तो तेतरी के राहुल राय का नाम सामने आया. जब पुलिस ने राहुल राय को गिरफ्तार किया तो उसने स्वीकारोक्ति बयान में न सिर्फ लूट कांडों का खुलासा किया, बल्कि ललन हत्याकांड से संबंधित अहम सुराग भी दिये. इसके बाद पुलिस ने लत्तरा गांव में छापेमेरी कर पवन यादव और रिंकू यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से जब पूछताछ की गयी तो लूट कांड के साथ-साथ ललन हत्याकांड की भी पूरी कहानी सामने आयी. पुलिस ने पवन की निशानदेही पर लत्तरा स्थित एक भुसखार से ललन हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया.
कांडों के अनुसंधन पर नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा व एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन की नजर थी. इनके खुलासे के लिए तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी थी. टीम में नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, इंस्पेक्टर आरके शर्मा, गोपालपुर थानेदार शिवकुमार यादव आदि अन्य पदाधिकारी थे.

Next Article

Exit mobile version