भूमिहीनों का पुनर्वास कर उजाड़ा जाये

भागलपुर : शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. झुग्गी-झोपड़ी वालों में भी झुग्गियों को हटाने का भय व्याप्त है. मंगलवार को पूरे दिन नगर विधायक से मिलने उनके आवास पर झुग्गी-झोपड़ी वालों के पहुंचने का तांता लगा रहा. इस दौरान बैठक हुई और सभी नगर विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 6:30 AM

भागलपुर : शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. झुग्गी-झोपड़ी वालों में भी झुग्गियों को हटाने का भय व्याप्त है. मंगलवार को पूरे दिन नगर विधायक से मिलने उनके आवास पर झुग्गी-झोपड़ी वालों के पहुंचने का तांता लगा रहा.

इस दौरान बैठक हुई और सभी नगर विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखा और नगर विधायक से समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया. झुग्गी-झोंपड़ी के लोग पुनर्वास की प्रक्रिया पूर्ण किये बिना बस्ती उजाड़ने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. झुग्गी वालों की मांग पर नगर विधायक श्री शर्मा ने डीएम को भूमिहीनों के पुनर्वास के उपरांत अतिक्रमण हटाने से संबंधित पत्र लिखा और आग्रह किया कि भूमिहीनों को शहर से सटी सरकारी जमीन उपलब्ध करा कर पुनर्वास किया जाये, तभी उनकी झुग्गियों को उजाड़ा जाये.

शहर के भीखनपुर गुमटी नंबर एक, दो व तीन, फकरतकिया, इस्लामनगर, पुलिस लाइन पानी टंकी के नजदीक, जय प्रकाश नगर, मायागंज काली घाट, जवारीपुर मोहल्ले में बसे भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने की सकारात्मक पहल किया जाये.

छोटी लाइन किनारे बसे झुग्गी-झोंपड़ी वालों को रेलवे का मिला नाेटिस : छोटी लाइन किनारे बसे झुग्गी-झोंपड़ी वालों को खाली करने से संबंधित रेलवे का नोटिस मिला है. इस पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि भूमिहीनों को पहले पुनर्वास किया जाये, तभी झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई हो.

Next Article

Exit mobile version