फुटपाथ पर बच्चे का जन्म
पुलिस ने की मदद. लोहिया पुल पर शुरू हुई प्रसव पीड़ा पुल के फुटपाथ पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया. ट्रैफिक पुलिस ने कुछ महिलाओं को बुलाया और कपड़े की भी व्यवस्था की. बच्चे के जन्म देने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने महिला को ऑटो में अस्पताल भेजा. भागलपुर : वह प्रसव पीड़ा से […]
पुलिस ने की मदद. लोहिया पुल पर शुरू हुई प्रसव पीड़ा
पुल के फुटपाथ पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया. ट्रैफिक पुलिस ने कुछ महिलाओं को बुलाया और कपड़े की भी व्यवस्था की. बच्चे के जन्म देने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने महिला को ऑटो में अस्पताल भेजा.
भागलपुर : वह प्रसव पीड़ा से परेशान थी. लोहिया पुल से नीचे तक जाने की हिम्मत उसमें नहीं थी. अब क्या होगा. कहां जायें. क्या करें. कौन मदद करेगा. अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल. जगदीशपुर की महिला की इस परेशानी के पीछे शायद विधि का विधान था. कहते हैं जन्म और मृत्यु का स्थान और समय ऊपर वाला तय करता है. उस महिला के गर्भ से पैदा होनेवाले बच्चे के जन्म का स्थान लोहिया पुल तय था. मंगलवार की दोपहर लोहिया पुल पर महिला को परेशान देख वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान उसकी मदद को आगे आये. महिला ने बच्चे को पुल के ही फुटपाथ पर जन्म दिया.
अन्य महिलाओं की ली मदद : प्रसव पीड़ा से बेहाल महिला को देख ट्रैफिक जवानों ने पुल से गुजर रही कुछ महिलाओं को मदद के लिए बुलाया. महिलाओं ने उस महिला को चारों तरफ से कपड़ा से घेर लिया. महिलाओं की मदद से गर्भवती महिला ने बच्चे के पुल के ही फुटपाथ पर बच्चे को जन्म दिया. पुलिस पर जिस समय महिला प्रसव पीड़ा से छटपटा रही थी, उस समय वहां तैनात ट्रैफिक जवानों ने एंबुलेंस को कॉल किया. लेकिन बार-बार कॉल करने के बावजूद वहां एंबुलेंस नहीं पहुंची और महिला को फुटपाथ पर बच्चे को जन्म देना पड़ा. प्रसव के बाद जवानों ने उस महिला को ऑटो में बैठाया और ऑटो वाले को उसे अस्पताल पहुंचाने को कहा. साथ ही ऑटो वाले से यह भी कह दिया कि उस महिला से पैसे न ले.