माता पार्वती का अन्नाधिवासन संपन्न

शिवशक्ति मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा आज भागलपुर : आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर में मंगलवार को प्रात: आठ बजे महंत अरुण बाबा के संचालन में माता पार्वती का अन्नाधिवासन हुआ. इसमें मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने भी माता पर कतरनी चावल अर्पित किया. इसके बाद माता को दिन भर अन्न में ही रखा गया. इस बीच पांच वेदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 6:34 AM

शिवशक्ति मंदिर

प्राण-प्रतिष्ठा आज
भागलपुर : आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर में मंगलवार को प्रात: आठ बजे महंत अरुण बाबा के संचालन में माता पार्वती का अन्नाधिवासन हुआ. इसमें मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने भी माता पर कतरनी चावल अर्पित किया. इसके बाद माता को दिन भर अन्न में ही रखा गया. इस बीच पांच वेदी के साथ नवग्रह की पूजा हुई. पूरा मंदिर व आसपास का क्षेत्र वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो रहा था. शाम को चंदनाधिवासन, मधुधिवासन, घीधिवासन कराने के बाद पुष्पाधिवासन, फलाधिवासन एवं वस्त्राधिवासन कराया गया.
इसके बाद श्रद्धालुओं ने महाआरती की. बुधवार को सुबह 11 बजे माता पार्वती की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा होगी. इसके साथ ही माता को मंदिर में स्थापित कर दिया जायेगा. उनके साथ ही गणेश, कार्तिकेय व नंदी को भी स्थापित किया जायेगा. स्थापना पूजन का सारा कार्य गुरुधाम से आये पंडित लड्डू एवं सहयोगियों द्वारा कराया जा रहा है. पूजन कार्यक्रम में शहर के गण्यमान्य शामिल हुए. इस मौके पर प्रभाकर बाबा, अवन दा, पिंकू, अखिलेंद्र दीपक, राजेश गुड्डू, रंजीत, दिनेश, दिलीप, उपेंद्र, सौरभ, मनोज, सुनील आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version