सन्हौला में शराब के नशे में युवक गिरफ्तार

सन्हौला : सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग के सोनूडीह मोड़ के पास सोमवार की रात सन्हौला पुलिस ने गश्ती के दौरान नशे की हालत में फाजिलपुर निवासी सीतावी मंडल के पुत्र अशोक मंडल को गिरफ्तार किया. युवक एक कार को रोक कर गाली-गलोज कर रहा था. गश्ती पुलिस को देख कर वह भागने लगा. पुलिस ने उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 6:34 AM

सन्हौला : सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग के सोनूडीह मोड़ के पास सोमवार की रात सन्हौला पुलिस ने गश्ती के दौरान नशे की हालत में फाजिलपुर निवासी सीतावी मंडल के पुत्र अशोक मंडल को गिरफ्तार किया. युवक एक कार को रोक कर गाली-गलोज कर रहा था. गश्ती पुलिस को देख कर वह भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. अस्पताल में उसकी जांच करायी गयी. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अशोक मंडल सन्हौला में जमीन खरीद-बिक्री का काम करता है. उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version