अंतीचक में अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार
कहलगांव : अंतीचक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके से मंगलवार को भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब पकड़े जाने की खबर है. बताया जाता है कि विक्रमशिला खुदाई स्थल के आस-पास शराब पकड़ी गयी है. यहां से सटे दियारा इलाके में देर रात तक छापेमारी किये जाने की संभावना है. छापेमारी के दौरान एक शराब […]
कहलगांव : अंतीचक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके से मंगलवार को भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब पकड़े जाने की खबर है. बताया जाता है कि विक्रमशिला खुदाई स्थल के आस-पास शराब पकड़ी गयी है. यहां से सटे दियारा इलाके में देर रात तक छापेमारी किये जाने की संभावना है.
छापेमारी के दौरान एक शराब विक्रेता की गिरफ्तारी की भी खबर है. हालांकि पुलिस अभी खबर की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस को शक है कि गंगा दियारा के इर्द-गिर्द कहीं अवैध रूप से विदेशी शराब बनायी जा रही है. इसकी खपत बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद कहलगांव, घोघा, ईशीपुर बाराहाट,पीरपैंती व सन्हौला के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही है. इसकी बिक्री झारखंड की शराब कह कर की जा रही है.
कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि बुधवार को इस संबंध में कुछ जानकारी दी जा सकेगी.
शहर के कई इलाके में छापेमारी
अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर कहलगांव पुलिस ने शहर के किला दुर्गा स्थान, कागजी टोला, काजीपुरा, पैठानपुरा सहित कई मुहल्लों में मंगलवार को छापेमारी की. हालांकि इसमें पुलिस को कोर्ई सफलता नहीं मिली. कहलगांव के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की ईद को देखते हुए विशेष चौकसी बरती जा रही है.