न सड़क, न सफाई क्या यही है स्मार्ट सिटी !
भागलपुर : भागलपुर प्रमंडल के 168 वें आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को अजय कुमार चौधरी ने अपने पहले उद्गार में कहा कि जैसे ही मैंने चंपानाला पार किया तो मुझे लगा कि मैं किसी गांव में जा रहा हूं. सड़क किनारे गंदगी का अंबार था. ठप हो चुके ड्रेनेज सिस्टम के कारण […]
भागलपुर : भागलपुर प्रमंडल के 168 वें आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को अजय कुमार चौधरी ने अपने पहले उद्गार में कहा कि जैसे ही मैंने चंपानाला पार किया तो मुझे लगा कि मैं किसी गांव में जा रहा हूं.
सड़क किनारे गंदगी का अंबार था. ठप हो चुके ड्रेनेज सिस्टम के कारण सड़क पर पानी फैला
हुआ था.
न सड़क, न.्..
वहां से आयुक्त कार्यालय तक कई जगह हिचकोले खानेवाली सड़कें मिली. तभी मैंने अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली. मैं चुपचाप बैठनेवाला नहीं, काम करूंगा. संबंधित विभाग से तालमेल करते हुए शहर को स्वच्छ बनाया जायेगा. सड़कें और चॉक्ड (बंद) ड्रेनेज सिस्टम को चालू किया जायेगा. किसी भी बीमारी की जड़ गंदगी होती है. यह बात सभी को समझनी होगी.
विकास रहेगा फोक्स :
आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि उनका फोकस विकास पर रहेगा. इस दौरान साइड इश्यूज (बाधाएं) आती रहेंगी, जिन्हें दूर किया जायेगा. अगर विकास को केंद्र बिंदु बनायेंगे तो अड़चन खुद समाप्त हो जाती हैं.
चॉक्ड ड्रेनेज को लेकर करेंगे निगम से बात :
आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि चॉक्ड ड्रेनेज को लेकर नगर आयुक्त सहित अन्य विभागों की बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि शहर को पॉलीथिन मुक्त करने का अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए आम लोगों का सहयोग लिया जायेगा. एक तरह से सफाई को भागलपुर का मुद्दा बनाया जायेगा.
गुणवत्ता पूर्ण सुझाव का स्वागत :
आयुक्त ने कहा कि आम लोगों के गुणवत्तापूर्ण सुझाव लिये जायेंगे. उनके साथ बैठ कर शहर के विकास की बात करेंगे. इससे कई तरह की समस्याओं पर चर्चा होगी.
पहली प्राथमिकता में सड़क, गंदगी और विधि व्यवस्था :
आयुक्त ने कहा कि पहली प्राथमिकता में सड़क, गंदगी और विधि व्यवस्था है. सड़क, पुल और पुलिया को दुरुस्त कराया जायेगा. कई जर्जर पुल को ठीक करने के प्रयास होंगे. वहीं भागलपुर शहर की विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे, यह भी प्राथमिकता होगी. वे 25 वर्ष पहले भागलपुर आये थे.
आयुक्त का परिचय
प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी दरभंगा के दुलारपुर गांव के हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई सीएम साइंस कॉलेज, लॉ कॉलेज पटना से की. दिल्ली में सिविल सर्विस की तैयारी की और वर्ष 2012 में वे प्रशासनिक सेवा में आये. सरकारी सेवा के दौरान वे प्राथमिक शिक्षा के निदेशक, डीएम खगड़िया, श्रम नियोजन में निदेशक, निबंधक सहयोग समितियां तथा अब भागलपुर में आयुक्त के रूप में तैनात हुए. उनकी रुचि पुराने गानों में हैं तथा वे सुबह-शाम नियमित सैर करते हैं.
नये आयुक्त को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
आयुक्त कार्यालय में दोपहर एक बजे नये आयुक्त अजय कुमार चौधरी को गार्ड आॅफ ऑनर दिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी आदेश तितरमारे और आयुक्त की सचिव रीता कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी थे.
प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने संभाला कार्यभार
कहा, भागलपुर आया तो लगा मैं किसी गांव में आया हूं
सहयोग समितियां निबंधक से आयुक्त के रूप में पदोन्नति
सड़क, गंदगी और मजबूत विधि व्यवस्था रहेगी
हमारी प्राथमिकता
एनएच-80 के लिए केंद्र तक करेंगे पहल
आयुक्त ने एनएच-80 के मुद्दे पर कहा कि कहलगांव की दशा उन्होंने फेसबुक पर देखी है. वे इस सड़क के बारे में जानते हैं. सड़क की दशा सुधारने के लिए दूसरी विधि अपनायी जायेगी. वे केंद्र सरकार तक पहल करेंगे. उन्हें समझायेंगे कि कहलगांव में थर्मल प्लांट हैं और एनएच-80 प्लांट को चलाने के लिए जरूरी है.