251 बोतल शराब बरामद

अभियान. कहलगांव में पुलिस ने 24 घंटे तक की छापेमारी कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस ने ग्रामीण इलाके में दिन-रात छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें 251 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी. इस दौरान दो शराब विक्रेताओं को भी गिरफ्तार किया. शराब लेकर जा रहे एक बोलेरो को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 6:17 AM

अभियान. कहलगांव में पुलिस ने 24 घंटे तक की छापेमारी

कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस ने ग्रामीण इलाके में दिन-रात छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें 251 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी. इस दौरान दो शराब विक्रेताओं को भी गिरफ्तार किया. शराब लेकर जा रहे एक बोलेरो को भी पुलिस ने जब्त किया है.
कहलगांव : गिरफ्तार शराब विक्रेता से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस को अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कई और अड्डों की जानकारी मिली है. एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि पंचायत चुनाव के समय से ही अवैध शराब विक्रेताओं की स्थानीय पुलिस रेकी कर रही थी. खासकर ग्रामीण इलाके और झारखंड से सटे इलाकों पर नजर रखने और जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश संबंधित थाना की पुलिस को दिया गया था. छापेमारी अभियान में कहलगांव थाना के एसआइ विनोद झा, शिवनारायणपुर के संतोष कुमार, अंतीचक के राजीव कुमार सहित अंतीचक के एएसआइ अमरेंद्र नाथ राय को लगाया गया था.
इनकी हुई गिरफ्तारी : रमाशंकर जायसवाल को बोलोरो पर भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी निशानदेही पर ही रामशंकर के ससुर के घर से शिवनारायणपुर थाना की टीम ने छोटी-बड़ी 166 बोतल विदेशी शराब बरामद की. इसके पूर्व शिवनारायणपुर बाजार स्थित अमित जायसवाल के होटल से बड़ी-छोटी 25 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. छापेमारी की भनक मिलते ही अमित साह फरार हो गया. अंतीचक थाना अंतर्गत ही ओरियप गांव से भी अवैध शराब विक्रेता पवन कुमार को 30 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version