नमाज के दौरान तातारपुर इलाके में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा
भागलपुर : गुरुवार को ईद पर तातारपुर इलाके में नमाज से एक घंटे पहले से नमाज के आधे घंटे बाद तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. ईद के मौके पर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा में 400 जिला बल के जवान, 300 होम गार्ड और 120 जवान रैफ के तैनात रहेंगे. सुरक्षा […]
भागलपुर : गुरुवार को ईद पर तातारपुर इलाके में नमाज से एक घंटे पहले से नमाज के आधे घंटे बाद तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. ईद के मौके पर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा में 400 जिला बल के जवान, 300 होम गार्ड और 120 जवान रैफ के तैनात रहेंगे. सुरक्षा बल दिन भर विभिन्न इलाकों में गश्ती करेंगे. रैफ के जवानों की तैनाती तातारपुर और नाथनगर इलाके में की गयी है. बुधवार को भी दिन भर सुरक्षा बलों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. बुधवार को चांद रात को लेकर नो एंट्री खुलने का समय दो घंटे बढ़ा कर ग्यारह बजे कर दिया गया. बाजार में देर रात तक होनी वाली खरीदारी को देखते हुए ऐसा किया गया.
चांद रात पर दो घंटे देर से खुला नो एंट्री
बुधवार की रात ग्यारह बजे नो एंट्री खोला गया
ईद के मौके पर शहर में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
रैफ के 120 और जिला बल एवं होम गार्ड के 700 जवानों की तैनाती