टीएनबी मोड़ के पास सेल्समैन से 87 हजार की छिनतई

भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित टीएनबी कॉलेज मोड़ के पास बुधवार को शाम लगभग सवा चार बजे जीएस ट्रेडर्स एजेंसी के सेल्समैन शशि कुमार साहा से बदमाशों ने 87 हजार छीन लिये. शशि ने कहा कि वह तगादा में नाथनगर गया था. पैसे कलेक्ट करने के बाद वह वापस लौट रहा था. इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 6:26 AM

भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित टीएनबी कॉलेज मोड़ के पास बुधवार को शाम लगभग सवा चार बजे जीएस ट्रेडर्स एजेंसी के सेल्समैन शशि कुमार साहा से बदमाशों ने 87 हजार छीन लिये. शशि ने कहा कि वह तगादा में नाथनगर गया था. पैसे कलेक्ट करने के बाद वह वापस लौट रहा था.

इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पिस्तौल दिखा कर रुपये का बैग छीन लिया. शशि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कोबीबाड़ी का रहनेवाला है. विश्वविद्यालय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

धमकी दी, ज्यादा बोला तो गोली मार देंगे : शशि बाइक से लौट रहा था. उसने बताया कि टीएनबी मोड़ के पास जब वह
टीएनबी मोड़ के…
पहुंचा तो एक बाइक पर सवार दो लड़के उसके सामने आ गये और बाइक रोकने को कहा. उसके बाइक रोकते ही पीछे से एक और बाइक आयी जिसपर दो लोग सवार थे. पीछे से आयी बाइक पर सवार बदमाशों ने शशि को पिस्तौल सटा दिया और उसकी बाइक के हैंडिल में टंगा बैग छीनना चाहा. शशि ने इसका विराेध किया तो बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. बदमाश बैग लेकर वहां से फरार हो गये. शशि ने बताया कि पैसे के बैग के ऊपर उसने प्लास्टिक लगा रखा था.
दो ट्रक ड्राइवर थे, एक ने छिनतई की घटना को सही बताया
घटनास्थल के पास दो ट्रक खड़ा था. दोनों में ड्राइवर बैठे थे. शशि ने कहा कि दोनों ही ड्राइवर ने छिनतई की घटना को देखा था. विश्वविद्यालय पुलिस शशि के साथ ट्रक ड्राइवर के पास पहुंची. दो में एक ड्राइवर गनौर राय ने छिनतई की घटना को सही बताया. उसने पुलिस को बताया कि जिस समय छिनतई की घटना हुई वह ट्रक में था और बदमाशों को भागते हुए देखा.
घटना को अंजाम देकर भागनेवाले बदमाश को शशि या ड्राइवर पहचान नहीं पाये. बदमाशों के बाइक की भी पहचान नहीं हो पायी है. कौन सी बाइक थी और उसका नंबर क्या था यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version