7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में नमाज अदा करने उमड़ी भीड़

नवगछिया : नवगछिया के मुमताज मुहल्ला में 08:30 बजे व जमा मसजिद में 09:00 बजे नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर भाजपा नेताओं के एक दल ने मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में जिला मंत्री मुकेश राणा, फाइटर जेम्स, नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद साह, नईम, विपिन मंडल, अवधेश मंडल, राजेश कुमार […]

नवगछिया : नवगछिया के मुमताज मुहल्ला में 08:30 बजे व जमा मसजिद में 09:00 बजे नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर भाजपा नेताओं के एक दल ने मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में जिला मंत्री मुकेश राणा, फाइटर जेम्स, नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद साह, नईम, विपिन मंडल, अवधेश मंडल, राजेश कुमार झा ने ईद की बधाई दी. भाजपा नेताओं ने दल ने मख्खातखिया,उजानी, सधुवा, रसलपूर, मुमताज मुहल्ला,

गोपालपूर आदि जगह जाकर ईद की बधाई दी. नवगछिया की जिला पार्षद और गोपालपुर की भाजपा नेत्री नंदनी सरकार ने भी घूम-घूम कर ईद की बधाई दी. खरीक उत्तरी के जिला पार्षद कांग्रेस नेता गौरव राय ने भी अपने समर्थकों के साथ घूम-घूम कर मिरजाफरी, ध्रुवगंज गांव जा कर घंटे समय बिताया और कई दावतों में शरीर हुए. भाजपा के कई नेताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन को फोन कर उन्हें शुभकामना व मुबारकबादी दी है.

युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, युवा जदयू के नगर अध्यक्ष घनश्याम यादव, जदयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार, जदयू के राज्य परिषद सदस्य विमलदेव राय, अजीत कुमार आदि भी दावतों में शरीक हुए और ईद की मुबारकवाद दी.

बिहपुर. प्रखंड की सभी मसजिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. ईदगाह मैदान में सुबह 10 बजे नमाज के लिए भारी भीड़ उमड़ी. जामा मसजिद में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की गयी. झंडापुर शेख टोला, चकप्यारे, हिरदीचक, सहोरी, नन्हकार, जमालपुर, मिलकी, विक्रमपुर राईन टोला, बभनगामा व भगवतीपुर आदि मसजिदों में ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी. बिहपुर के खानकाह-ए-मोहब्बतिया में गद्दीनशीं कोनैन खां फरीदी व नायब गद्दीनशीं मौलाना शब्बर खां फरीदी ने भी लोगों से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी. मौके पर मौलाना अबु सालेह फरीदी, कर्रार खां, रहनुमा खां, हसन खां, पंतजन फरीदी आदि मौजूद थे.
विधायक ने लोगों को दी मुबारकबाद : ईदगाह मैदान में बिहपुर की विधायक बर्षा रानी ने लोगों को मुबारकबाद दी. इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रवींद्र यादव, राजद नेता नंदू यादव, कांग्रेस नेता मो ईरफान आलम, प्रखंड राजद अध्यक्ष मोईन राईन, खरीक के दल्लू यादव, कलीम खां,परमानंद राय, पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष महमूद, मणिलाल पासवान, वीरेंद्र चोपड़ा आदि भी ईदगाह मैदान पहंुचे थे.
नारायणपुर . प्रखंड के बलाहा ईदगाह में सुबह आठ बजे नमाज अदा की गयी. जामा मसजिद के अलावा नवटोलिया, मनोहरपुर, मधुरापुर, बीरबन्ना, रेलवे लाइन के उत्तरी पार स्थित रहमत मसजिद में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. बिहपुर की विधायक वर्षा रानी ने बीरबनना, बलाहा, मधुरापुर, चकरामी आदि गांवों में जा कर लोगों को ईद की बधाई दी. उनके साथ प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव, जिला पार्षद उषा मिश्रा आदि थे.
खरीक . खरीक में ईद शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. दिन भर खरीक थाने की पुलिस विभिन्न इलाकों में गश्त करती दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें