आपसी भाईचारा का संदेश देता है ईद : सांसद

भागलपुर : युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल गुरुवार को ईद पर सीटीएस, ततारपुुर, शाहजंगी ईदगाह, मौलानाचक, जब्बारचक, उर्दू बाजार, साहेबगंज, खंजरपुर, इस्लामनगर, भीखनपुर, बरहपुरा आदि जगहों पर जाकर मुसलिम भाइयों से गले मिल ईद की मुबारकवाद दी. सांसद श्री मंडल ने कहा कि ईद पवित्र त्योहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:39 AM

भागलपुर : युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल गुरुवार को ईद पर सीटीएस, ततारपुुर, शाहजंगी ईदगाह, मौलानाचक, जब्बारचक, उर्दू बाजार, साहेबगंज, खंजरपुर, इस्लामनगर, भीखनपुर, बरहपुरा आदि जगहों पर जाकर मुसलिम भाइयों से गले मिल ईद की मुबारकवाद दी. सांसद श्री मंडल ने कहा कि ईद पवित्र त्योहार है. यह पर्व आपसी भाईचारा का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा के साथ मनाते हैं.

मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव, जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ, महानगर अध्यक्ष प्रो सलाउद्दीन अहसन, मो हिमांयु, मो चांद, मो उस्मान, नाथनगर पार्षद प्रतिनिधि पप्पू यादव, मो मजहर शकील सहित राजद के सदस्य उपस्थित थे. वहीं जिला जदयू अध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने आस्ताना शहबाजिया मुल्लाचक जाकर मुसलिम भाइयों को ईद की बधाई दी

और एक दूसरे से गले मिले. जिलाध्यक्ष के साथ डाॅ रतन मंडल, जिला प्रवक्ता प्रो परवेज अख्तर, महासचिव रंजन सिंह, पप्पू साह, संजय साह आदि शामिल थे. इधर विधायक अजीत शर्मा ने गुरुवार को मुसलिम भाइयों को ईद की बधाई दी. वे मौलानाचक जाकर गद्दीनशीं से भी मिल उन्हें ईद की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version