आसनसोल से भागलपुर होते हुए देवघर चलेगी मेला स्पेशल

भागलपुर : डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रावणी मेला में आसनसोल से वाया भागलपुर होते हुए देवघर तक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इस बारे में आसनसोल के डीआरएम से बात हुई है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में कोच की कमी है. कोच मंगाया जा रहा है. कोच आते ही इस रूट से देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:42 AM

भागलपुर : डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रावणी मेला में आसनसोल से वाया भागलपुर होते हुए देवघर तक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इस बारे में आसनसोल के डीआरएम से बात हुई है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में कोच की कमी है. कोच मंगाया जा रहा है. कोच आते ही इस रूट से देवघर के लिए रेल सेवा शुरू हो जायेगी.

आसनसोल से भागलपुर…
हर साल कांवरियों के लिए जो सेवा रेेलवे देते आ रहा है, वह देगा. मेला पूर्व अधिकारियों की टीम सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण करेगी. डीआरएम ने माना कि मेला में बहुत से यात्री बिना टिकट बोल बम के नारे के बीच यात्रा करते हैं. बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
किया निरीक्षण
डीआरएम प्लेटफॉर्म पर निरीक्षण कर रहे थे. उसी समय प्लेटफॉर्म पर यात्री रेल नियम तोड़ रहे थे. प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन पर फुट ओवरब्रिज बन कर तैयार है, लेकिन उसे यात्री के चलने के लिए खोला नहीं गया है. इस प्लेटफॉर्म पर लगी इएमयू ट्रेन को पकड़ने के लिए फुटब्रिज के अंदर जाकर यात्री फांदते नजर आये. आरपीएफ के जवान व सीआइटी ने यात्रियों को इस ओर जाने से मना किया. प्लेेटफॉर्म पर वेंडर की दुकान पर गुरुवार को भी रेल नीर नजर नहीं आया.
स्क्रूटनी में खुलासा

Next Article

Exit mobile version